डीएनए हिंदी: साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. शाहरुख खान की ये फिल्म जून में नहीं बल्कि सितंबर में रिलीज होने वाली है. इसी बीच एटली एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने बेटे के नाम को लेकर. जी हां, एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया (Atlee Kumar & Priya Mohan) ने पिछले साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. कपल ने ये गुड न्यूज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. साथ ही उसकी झलक भी शेयर की है. क्या आपको जानते हैं उनके बेटे के नाम का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से गहरा कनेक्शन है. हम आपको बताते हैं डिटेल.
एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ पहली फोटो शेयर की. उन्होंने बच्चे की झलक तो दिखाई पर उसका चेहरा छुपाकर रखा और उसे हार्ट इमोजी से छुपा दिया. उन्होंने बच्चे का नाम भी रिवील कर दिया है जोकि बेहद खास है. कपल ने बेटे का नाम मीर रखा है. खास बात ये है कि इस नाम का शाहरुख खान से गहरा कनेक्शन है. किंग खान के पिता का नाम था मीर ताज मोहम्मद खान था. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है एटली के बेटे का नाम शाहरुख खान ने ही रखा हो. फिलहाल फैंस बच्चे की झलक देख काफी खुश हो गए हैं.
एटली और उनकी पत्नी ने 2014 में शादी की थी. उससे पहले दोनों ने 8 साल तक डेट किया था. एटली ने एस शंकर की फिल्म 'एथिरन' से असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. रजनीकांत और ऐश्वर्या की इस फिल्म ने साउथ और नार्थ में शानदार कमाई की थी. इसके बाद 2013 में उन्होंने 'राजा रानी' के नाम से पहली फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें: Jawan Teaser OUT: इस दिन रिलीज हो रही है Shah Rukh Khan की जवान, देखें 17 सेकेंड के टीजर में है क्या
अब एटली फिल्म जवान को डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके लीड रोल में शाहरुख खान हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते नजर आ जाते हैं. अब लोगों को बस जवान के रिलीज होने का इंतजार है जो 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan में होगी इस सुपरस्टार की एंट्री, फिल्म में निभाएंगे शानदार कैमियो रोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.