डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Award) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) को मिले अवॉर्ड के बाद से ही हर ओर इसकी चर्चा है. 'आरआरआर' टीम और फिल्म में लीड रोल निभाने वाले जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) की खुशी की ठिकाना नहीं है. वहीं अब जूनियर लॉस एंजिल्स से भारत वापस आ गए हैं. उन्हें हैदराबाद हवाई अड्डे पर परिवार के साथ स्पॉट किया गया. हालांकि इस दौरान एक्टर के फैंस और मीडिया वालों ने उन्हें घिर गए. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपने परिवार को भी बचाते हुए कार में बैठाते हुए दिखे.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर सुरक्षा के बीच अपना रास्ता बनाते हुए अपनी कार की ओर जा रहे हैं. उन्हें देखने के लिए हवाई अड्डे पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. एयरपोर्ट पर उनके साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति भी नजर आईं. साथ ही बेटे अभय और भार्गव भी उनके साथ दिखे. एक्टर को परिवार को कार तक सुरक्षित पहुंचाते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें: RRR: राम चरण- Jr NTR की फीस जानकर होश उड़ जाएंगे, पीछे रह गए अजय देवगन- आलिया भट्ट
आरआरआर के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर की केटगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. इस गाने को संगीतकार एमएम केरावनी ने कंपोज किया था. गाने को चंद्रबोस ने लिखा और राहुल सिपलीगंज, काल भैरव ने इसे गाया है.
जूनियर एनटीआर ने गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर आरआरआर की तारीफ में काफी कुछ कहा था. उन्होंने कहा, "इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. वेस्ट हमें स्वीकार कर रहा है, अमेरिका, हमें स्वीकार कर रहा है. यहां हम ग्लोब्स पर हैं. एक एक्टर और क्या मांग सकता है?"
ये भी पढ़ें: Jr NTR Net Worth: RRR के इस एक्टर के पास है अरबों की संपत्ति, आलीशान बंगला और करोड़ों की गाड़ियों के हैं मालिक
वहीं जूनियर एनटीआर अपने एक्सेंट को लेकर ट्रोल भी हो गए थे. अवॉर्ड के समय दिए कई इंटरव्यू में उनके एक्सेंट का मजाक बनाया गया. हालांकि कई सेलेब्स ने ट्रोल्स की क्लास भी लगा दी. सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतरे और जूनियर एनटीआर का पक्ष रखते हुए लोगों से ऐसा न करने को कहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.