South Cinema के दिग्गज प्रोड्यूसर K Muralidharan का निधन, Kamal Haasan को लगा सदमा

Utkarsha Srivastava | Updated:Dec 02, 2022, 11:42 AM IST

K Muralidharan Passed Away: के मुरलीधरन का निधन

K Muralidharan Passed Away: साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है.

डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Cinema) के मशहूर प्रोड्यूसर (Producer) के मुरलीधरन (K Muralidharan) का निधन हो गया है. तबीयत बिगड़ने के बाद मुरलीधरन को तमिलनाडु के कुंभकोणम अस्पताल ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. वहीं, के मुरलीधरन के गुजर जाने की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शोक जाहिर किया है. साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी अपने इमोशनल पोस्ट में पुराने दिनों को याद किया है.

आखिरी वक्त में के मुरलीधरन के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था. वहीं, ये खबर सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोग इसे साउथ सिनेमा का सबसे बड़ा लॉस बताते हुए शोक जाहिर कर रहे हैं. एक्टर कमल हासन ने भी इस मामले पर इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'लक्ष्मी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर के मुरलीधरन अब नहीं रहे. उन्होंने कई हिट फ़िल्में बनाईं डियर शिवा, मुझे वो दिन याद हैं. उन्हें श्रद्धांजलि'.

ये भी पढ़ें- Mahesh Babu को रोते देख भावुक हुए फैंस, पिता Krishna Garu Funeral से सामने आया वीडियो

बता दें कि के मुरलीधरन तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल के पूर्व प्रेसिडेंट थे. उन्होंने दशकों पहले दिवंगल पार्टनर्स दिवंगत वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स की शुरुआत की थी. इस बैनर तले उन्होंने अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई हैं. के मुरलीधरन ने कमल हासन (अंबे शिवम), विजयकांत (उलावथुराई), कार्तिक (गोकुलथिल सीथाई), अजीत (उन्नई थेडी), विजय (प्रियमुदन), धनुष (पुधुपेट्टई) और सिम्बु (सिलंबट्टम) जैसे ए-लिस्टर्स के साथ काम किया था. उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mahesh Babu पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता Ghattamaneni Krishna का हार्ट अटैक से निधन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

K Muralidharan South Cinema Kamal Haasan