Kaikala Satyanarayana: तेलुगू फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, आखिरी बार Mahesh Babu की फिल्म में आए थे नजर

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 23, 2022, 01:11 PM IST

Kaikala Satyanarayana कैकला सत्यनारायण (pc: Sri Venkateswara Creations twitter)

Kaikala Satyanarayana: दिग्गज तेलुगु एक्टर का शुक्रवार को निधन हो गया. वो कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्में कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: Kaikala Satyanarayana: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. दिग्गज तेलुगु एक्टर कैकला सत्यनारायण का शुक्रवार तड़के उनके आवास पर निधन हो गया. 87 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार शनिवार को हैदराबाद के महाप्रस्थानम में किया जाएगा. कुछ समय से सत्यनारायण की तबियत ठीक नहीं थी और वे उम्र से संबंधित कई परेशानयां झेल रहे थे. 

कैकला सत्यनारायण को नवंबर 2021 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले, वह कोविड के बाद की जटिलताओं के बाद घर पर रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर थे. उन्हें अक्टूबर 2021 में भी अपने आवास पर गिरने के बाद भर्ती कराया गया था.

नवरसा नटाना सर्वभूमा के नाम से मशहूर कैकला सत्यनारायण का जन्म 25 जुलाई 1935 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था. उन्होंने 5 दशकों के अपने शानदार करियर में 770 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. इसके साथ ही वो 200 से ज्यादा डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुके थे. 

ये भी पढ़ें: South Cinema के दिग्गज प्रोड्यूसर K Muralidharan का निधन, Kamal Haasan को लगा सदमा

Mahesh Babu की फिल्म में आखिरी बार आए थे नजर 

कैकला ने 1959 में सिपाही कुथुरु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार वो महेश बाबू की फिल्म महर्षि (Maharshi 2019) में नजर आए थे. अपने पांच दशक के फिल्मी करियर में, उन्होंने सोलो हीरो से लेकर सपोर्टिंग रोल में भी काम किया.  

श्री कृष्णअर्जुन युद्धम, नर्तनासाला, यामागोला, सोग्गाडु, अदवी रामुडु, दाना वीरा सूरा कर्ण, तयारम्मा बंगाराय्या, वेतागडु, कोंडावीती सिंघम, सुभलेखा, जस्टिस चौधरी, बोब्बिली ब्राह्मण, अन्वेषण, यमुदिकी मोगुडु, नारी नारी नडुमा मुरारी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर वो फेमस हुए थे.

ये भी पढ़ें: KGF के इस एक्टर ने 70 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, Yash के साथ निभाया था अहम रोल

इन सितारों ने जताया शोक

राम चरण, चिरंजीवी और महेश बाबू सहित कई बड़े स्टार्स ने उनके निधन पर दुख जताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.