Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट, रिलीज से पहले किए जाएंगे ये पांच बदलाव

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Jul 06, 2024, 07:36 AM IST

Indian 2 

कमल हासन (Kamal Haasan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) को यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है और सीबीएफसी ने 5 बदलाव करने को कहा है.

कमल हासन (Kamal Haasan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. बता दें कि यह फिल्म 1996 में आई इंडियन का सीक्वल है, जिसमें कमल ने एक ऑफिसर का डबल रोल अदा किया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) (Central Board of Film Certification) ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है. हालांकि इन सभी के बीच फिल्म में पांच बदलाव करने के लिए कहा गया है. फिल्म के सीबीएफसी प्रमाण पत्र की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर सामने आई है और इसमें बोर्ड के द्वारा सुझाए गए बदलावों के बारे में बताया गया है. 

जानें क्या हैं वो पांच बदलाव

  • सीबीएफसी प्रमाण पत्र की लीक हुई इमेज के अनुसार, सीबीएफसी ने स्टेटिक स्मोकिंग डिस्क्लेमर के आकार को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करना अनिवार्य कर दिया है कि पाठ सफेद बैकग्राउंड पर मोटे काले रंग में हो. 
  • सीबीएफसी द्वारा सुझाया गया दूसरा बदलाव में यह था कि किसी स्पेशल सीन में फिजिकल एक्सपोजर (क्लीवेज) के सीन्स को धुंधला कर दिया जाए. 
  • सीबीएफसी ने 'f**k', 'डर्टी इंडियन', 'इंडियन', 'थायोली' और 'थोत्था' जैसे कुछ शब्दों को बदलने के लिए भी कहा.  बोर्ड ने एक सीन से 'रिश्वत बाजार' लेबल को बदलने के लिए भी कहा है. 
  • इसके अलावा कॉपीराइट कंटेंट इस्तेमाल करने को लेकर भी निर्माताओं को एनओसी सर्टिफिकेट देना था. हालांकि यह निर्माताओं ने पहले ही दे दिया था. 
  • बता दें कि इंडियन का सीक्वल दो भागों में बंटा हुआ है. दूसरी किस्त इंडियन 2, 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म की तीसरी किस्त जनवरी 2025 में दस्त देगी. 

कमल हासन की फिल्म कल्कि मचा रही धमाल

इन सभी के अलावा काम को लेकर बात करें तो कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा कल्कि ने दुनिया भर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.