शिवा (Siva) की निर्देशित और सूर्या (Suriya) , बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म कंगुवा (Kanguva) 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल अदा किया है और दिशा पटानी (Disha Patani), योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और मंसूर अली खान अहम भूमिकाएं में नजर आए हैं. फिल्म में सूर्या के भाई कार्थी (Karthi) ने कैमियो रोल किया है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं, फिल्म रिलीज को एक दिन बीत चुका है तो चलिए जानते हैं पहले दिन कंगुवा ने कितनी कमाई की है.
कंगुवा को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. कई दर्शकों को फिल्म शानदार लगी, तो कई को यह कुछ खास नहीं लगी है. दर्शक फिल्म के धमाकेदार एक्शन की तो तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कमजोर नेरेशन, और खराब स्क्रिप्ट को लेकर भी दर्शकों ने अपने विचार शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें- Kanguva review: सूर्या की फिल्म को फैंस ने बताया हिट, इस सुपरस्टार का कैमियो लोगों को आ गया रास
कंगुवा ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
वहीं, कलेक्शन की बात करें, तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कंगुवा की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत उम्मीद के मुताबिक कम अच्छी रही है. फिल्म ने पहले दिन 21.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें से सबसे ज्यादा फिल्म ने कमाई तमिल वर्जन में की है, जो कि 13 करोड़ रुपये है. तेलुगु में फिल्म ने 5 करोड़ रुपये और हिंदी डब वर्जन में 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बाकी 10 लाख रुपये कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में किया है.
यह भी पढ़ें- Kanguva के बारे में ये दिलचस्प बातें आपको कर देंगी हैरान
इन फिल्मों के रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई कंगुवा
सूर्या की कंगुवा कमल हासन की इंडियन 2, रजनीकांत की वेट्टैयान और थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के शुरुआती कलेक्शन को मात देने में असफल रही है. ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने 44 करोड़ की ओपनिंग की थी और यह 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली तमिल फिल्म बनी है. वहीं, वेट्टैयन ने 31.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और इंडियन 2 ने 25.60 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी.
इतने करोड़ के बजट में बनी कंगुवा
बता दें कि कंगुवा 350 करोड़ के बड़े बजट में तैयार की गई है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों और नेगेटिव रिव्यू के बाद निर्माताओं के लिए अपना बजट निकालना मुश्किल हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.