300 करोड़ वाली इस फिल्म का हाल बुरा, ऑडियंस के लिए तरसी, अब तक किया बस इतना कलेक्शन

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 20, 2024, 11:37 AM IST

Kanguva Box Office Collection

Kanguva Box Office Collection: Suriya की फिल्म Kanguva ने शुरुआत को अच्छी की थी पर हर बढ़ते दिन के साथ इसका कलेक्शन कम हो रहा है जो मेकर्स को चिंता में डाल सकता है.

इस साल की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक कंगुवा (Kanguva) बीते दिनों दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में सूर्या (Suriya) लीड रोल में थे तो वहीं इसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) फिर एक बार खलनायक के किरदार में दिखे. इस मूवी ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग (Kanguva opening day Collection) की थी पर वीकडेज में इसकी कमाई धीमी पड़ गई है. यहां जानें फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म कंगुवा ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. Sacnilk की मानें तो, दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.85 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 3.15 करोड़ रुपये और छठे दिन लगभग 3.15 करोड़ रुपये कमाए है. इसी के साथ भारत में इसका कलेक्शन 6 दिनों में 59.90 करोड़ रुपये ही है. ऐसे में ये आंकड़े मेकर्स को टेंशन में डाल सकते हैं.

सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर फैंटसी एक्शन ड्रामा कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सूर्या दोहरी भूमिका में नजर आए हैं, वहीं बॉबी देओल विलेन के रोल में दिखे हैं. फिलहाल कंगुवा की धीमी शुरुआत के कारण फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला जुला रिएक्शन मिला है. 

ये भी पढ़ें: Kanguva से पहले एक बार जरूर देखें सूर्या की ये 8 फिल्में, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

बता दें कि कंगुवा सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 300-350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. इसकी टक्कर बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से हुई थी. 

ये भी पढ़ें: Kanguva 2 में हुई इस एक्टर की एंट्री, Bobby Deol के बाद निभाएंगे विलेन का रोल

फिल्म में है स्पेशल कैमियो
फिल्म में कार्थी ने राथांगासन और कमांडर रयान की दोहरी भूमिका निभाई है. उनके इस धमाकेदार कैमियो को लोगों मे काफी पसंद किया है. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग और स्पेशल अपीयरेंस की खूब चर्चा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.