Omar Lulu: केरल के डायरेक्टर पर इस फिल्म में ड्रग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 30, 2022, 11:39 PM IST

Omar Lulu 

Kerala के फिल्ममेकर Omar Lulu पर अपनी फिल्म में ड्रग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है. जानें Detail.

डीएनए हिंदी: केरल के फिल्म निर्माता उमर लुलु (Omar Lulu) मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके खिलाफ राज्य के आबकारी विभाग (Excise Department) ने कथित तौर पर प्रतिबंधित यानी बैन ड्रग्स एमडीएमए (MDMA banned drugs) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए मामला दर्ज किया है. आबकारी विभाग की कोझिकोड रेंज ने लुलु और फिल्म "नल्ला समयम" (Nalla Samayam) के निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनका कहना है कि फिल्म में इस ड्रग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले सीन और डायलोग शामिल थे.

आबकारी अधिकारी ने इस मामले में कहा कि पदार्थ के अलावा, ट्रेलर में अंधाधुंध शराब को बढ़ावा देने वाले सीन भी थे और फिल्म निर्माताओं ने स्क्रीन पर वैधानिक चेतावनी (statutory warning) दिखाने की जहमत नहीं उठाई. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, 'एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमने अदालत में इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपी है.'

.

उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही फिल्म निर्माता उमर लुलु को नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद एक फेसबुक पोस्ट में, लुलु ने कहा कि उन्हें खुशी है कि युवाओं द्वारा नई फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मामले का सीधे तौर पर जिक्र किए बगैर उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है और इसलिए वह जमानत पाकर वापस आएंगे.

ये भी पढ़ें: Kannada Actor Darshan: कन्नड़ एक्टर पर फेंकी गई चप्पल, 'भाग्य की देवी' को लेकर की थी अभद्र बात

फिल्म "नल्ला समयम" उनकी पांचवी फिल्म है. इस फिल्म में कई फ्रेशर्स लोगों को लिया गया है.

देखें फिल्म का ट्रेलर: 

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.