Liger के डायरेक्टर को डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिल रही हैं धमकियां, फिल्ममेकर ने मांगी पुलिस से सुरक्षा

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Oct 28, 2022, 02:08 PM IST

Puri Jagannadh पूरी जगन्नाथ 

Liger बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. इस फिल्म को Puri Jagannadh ने डायरेक्ट किया था जिन्हें डिस्ट्रीब्यूटर्स से धमकियां मिल रही हैं.

डीएनए हिंदी: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. इससे विजय के साथ ही साथ फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) को भी काफी नुकसान हुआ था. इसी बीच खबर आई है कि पुरी को धमकियां मिल रही हैं और डिस्ट्रीब्यूटर्स (Liger Distributers) फिल्म से हुए घाटे का हर्जाना उनसे मांग रहे हैं. ऐसे में अब पुरी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि अगर वो भुगतान करने से इनकार करते हैं तो हैदराबाद में उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है.  

पुलिस शिकायत के अनुसार, फिल्ममेकर पुरी जगन्नाथ ने कहा है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स का उन्हें किसी भी तरह से धमकी देने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें कोई शिकायत थी तो उन्हें सिविल केस दर्ज करना चाहिए था. फिल्ममेकर ने कहा कि समझौते के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर वारंगल श्रीनु को उन्होंने सभी बकाया का भुगतान पहले ही कर दिया गया है और ये श्रीनु ने सब डिस्ट्रीब्यूटर्स को भुगतान नहीं किया है.

पुरी जगन्नाथ ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब उन्हें और उनके परिवार, जिसमें उनकी 85 साल की सास, उनकी पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं, उनको परेशान किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Liger फ्लॉप होने के बाद Vijay Deverakonda पर बड़ी मुसीबत, अब नहीं बनेगी ये फिल्म?

लीक हुआ था ऑडियो 

वहीं हाल ही में पुरी जगन्नाथ और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच एक फोन कॉल का ऑडियो लीक हुआ था. फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर इसे शेयर किया था. इस ऑडियो में पुरी और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच तेलुगु में एक कथित व्हाट्सएप बातचीत का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया.

इसमें लिखा था, "कुल 83 डिस्ट्रिब्यूटर्स ‘लाइगर’ के विक्टिम्स हैं. हम इस महीने की 27 तारीख को पुरी जगन्नाथ के घर धरना देने जा रहे हैं. इसलिए एक्जीबिटर्स अपने साथ कम से कम चार दिनों का कपड़ा रख लें. अगर कोई सामने नहीं आया तो उसका नाम बेनिफिशरीज़ की लिस्ट से हटा दिया जाएगा और उन्हें उनके नुकसान की कोई भरपाई नहीं मिलेगी. अगर उस दिन कोई नहीं आया तो उन्हें हमारी तरफ से कोई कॉल नहीं जाएगी. ना ही कोई जानकारी दी जाएगी. अगर आप सभी आएंगे तो बहुत अच्छा होगा.''‘लाइगर’, 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. जिसमें विजय के अलावा अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन और माइक टाइसन नज़र आए थे. अब खबर है कि विजय देवरकोंडा जल्द ही पुरी जगन्नाथ की अगली फिल्म ‘जन गण मन’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें: Liger: Vijay Deverakonda के पास है आलीशान प्राइवेट जेट, फिर इकॉनमी में चलने की क्या है मजबूरी?

अगस्त में रिलीज हुई थी फिल्म

‘लाइगर’, 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. जिसमें विजय और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन और माइक टाइसन नज़र आए थे. खबर है कि विजय देवरकोंडा ने इन दिनों पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म ‘जन गण मन’ की शूटिंग शुरू कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Liger Film Liger Vijay Deverakonda Puri Jagannadh Liger director Ananya Panday