डीएनए हिंदी: केरल के रियलिटी शो स्टार शियास करीम (Shiyas Kareem) को यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार (Shiyas Kareem arrested) किया गया है. वो यूएई से लौटे थे. पुलिस ने एक्टर-मॉडल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था जिसके आधार पर कस्टम डिपार्टमेंट विभाग ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
कासरगोड की एक महिला की शिकायत के आधार पर शियास करीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. महिला का कहना था कि करीम ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. ये महिला करीम के जिम में काम करती है और इसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. वो पेशे से एक जिम ट्रेनर है.
अपनी शिकायत में, ट्रेनर ने ये भी कहा कि शियास पर उसके पैसे बकाया हैं और उसने उसे अपना बिजनेस पार्टनर बनाने का भी वादा किया था, लेकिन एक्टर ने उससे किया वादा तोड़ दिया था. शिकायतकर्ता ने शियास पर कई किस्तों में उससे 11 लाख रुपये उधार लेने तक का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: साउथ एक्टर की कार ने कपल को रौंदा, दुर्घटना में महिला के मौत के बाद अभिनेता पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत बलात्कार, धोखाधड़ी आदि का मामला दर्ज किया है. महिला ने होसदुर्ग मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दिया है. हालांक पहले करीम अपने ऊपर लगे आरोपों को सोशल मीडिया के जरिए उसका खंडन कर चुके हैं.
बता दें कि शियास ने हाल ही में शादी की थी. वो मलयालम बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो स्टार मैजिक शो में भी नजर आए थे जिसेक बाद उनका पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.