हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे. इस दौरान वह भारत के उन अंतरिक्षयात्रियों से भी मिले जो गगनयान के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले हैं. अब ये चारों अंतरिक्ष यात्री चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. मलयालम एक्ट्रेस लीना ने भी खुलासा किया है कि इन चारों में से एक यानी ग्रुप कैप्टन प्रशांत बी नायर उनके पति हैं. लीना के इस खुलासे के बाद इन दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रोचक बात यह है कि लीना और प्रशांत की शादी पहले ही हो चुकी है लेकिन इसका खुलासा अब इस खास मौके पर किया गया है. लीना ने अब बताया है कि उन्होंने प्रशांत से 17 जनवरी 2024 को ही शादी कर ली थी. अब लीना ने गर्व के साथ अपनी और प्रशांत की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उनके पति कोई और नहीं बल्कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर हैं जो भारत के चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Mission Gaganyaan पर जाने वाले 4 अंतरिक्ष यात्री, जानें उनके बारे में सबकुछ
कौन हैं प्रशांत नायर?
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर का जन्म 26 अगस्त 1976 को केरल के तिरुवजियाड में हुआ था. उन्हें 19 दिसंबर 1998 को इंडियन एयरफोर्स की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था. प्रशांत नायर फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं. इनके पास 3000 घंटे एयरक्राप्ट उड़ाने का अनुभव है. प्रशांत ने लड़ाकू विमान सुखोई, मिग-21 और 29, हॉक, डोर्नियर के अलावा भी कई विमान उड़ाए हैं. प्रशांत NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र रहे हैं और एयरफोर्स एकेडमी में इन्हें Sword of Honour मिला है.
स्पेस में कौन-कौन जाएगा?
- ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर
- ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन
- ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप
- विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, जानिए क्या है ये कानून, क्यों है BJP का मास्टर स्ट्रोक
बता दें कि भारत का गगनयान मिशन 2025 में लॉन्च होगा. जिस तरह से ISRO के पिछले दो मिशन चंद्रयान-3 और सूर्य मिशन आदित्य एल-1 सफल रहे हैं, उससे गगनयान की सफलता की उम्मीद की जा रही है. ये चारों अंतरिक्ष यात्री स्पेस में जाएंगे और फिर धरती पर सफल लैंडिंग करेंगे. इसे भारत के ह्यूमन मिशन के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.