डीएनए हिंदी: डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मच अवेटेड फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. जबसे फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है ये लगातार चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब फिल्म कानूनी पछड़े में फंस गई है. फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम और एक्टर विक्रम (Chiyaan Vikram) को नोटिस जारी कर दिया है. इसी बीच बड़ी खबर आई है कि फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में अब फिल्म की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
.
आरोप है कि डायरेक्टर मणि रत्नम ने फिल्म में चोल वंश की कहानी को गलत तरीके से दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कहा है कि आदित्य करिकलन के माथे पर किसी भी तरह का तिलक नहीं होता था लेकिन फिल्म के पोस्टर में राजा आदित्य के किरदार को निभा रहे चियान के माथे पर तिलक है.
सेल्वम नाम के इस वकील को लगता है कि फिल्म में चोल राजवंश को गलत तरीके से दिखाया गया है. सेल्वम ने फिल्म के रिलीज से पहले उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग की है जिससे ये निर्धारित किया जा सके कि फिल्म निर्माताओं ने इतिहास के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan के डायरेक्टर Mani Ratnam हुए कोविड पॉजिटिव, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती
फिल्म पर 28 सालों से हो रहा काम
कहा जा रहा है कि मणिरत्नम इस फिल्म पर बीते 28 साल से काम कर रहे हैं. कभी बजट, कभी स्टार कास्ट तो कभी लोकेशन के चलते ये फिल्म लगातार टलती रही पर आखिरकार ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. 30 सितंबर को इसका पहला भाग रिलीज होगा. फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी.
पोन्नियन सेल्वन को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म भारत में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जब से 'पोन्नियन सेल्वन' की घोषणा हुई है तब से फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके साथ फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम भी नजर आएंगे.
भी पढ़ें: Ponniyin Selvan: 1 Teaser देखकर भूल जाएंगे बाहुबली, हर एक सीन धमाकेदार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.