डीएनए हिंदी: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा (Brahmastra Part 1: Shiva) में एक छोटे से रोल में नजर आए थे. दिग्गज अभिनेता को बुधवार को करण जौहर (Karan Johar) के ऑफिस में देखा गया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के अपने एक्सपीरियंस के बारे में साझा किया है. नागार्जुन ने सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक को लेकर भी अपनी बात साझा की. मीडिया से बातचीत में एक्टर ने कहा, "वह (चैतन्य) खुश है, मैं बस इतना ही देखना चाहता हूं. यह मेरे लिए काफी है. यह उनके साथ हुआ एक दुर्भाग्यपूर्ण एक्सपीरियंस था."
नागार्जुन ने आगे कहा, "हम इस बारे में और बात नहीं कर सकते क्योंकि यह दौर अब हमारी जिंदगी से बाहर चला गया है. इसलिए मुझे आशा है कि यह हर किसी की लाइफ से चला जाएगा."
ये भी पढ़ें - क्या Brahmastra के मेकर्स ने शाहरुख खान के नाम पर किया है फैंस से धोखा?
एक अन्य इंटरव्यू में नागा के पहले बॉलीवुड डेब्यू के फ्लॉप हो जाने के बारे में बात करते हुए नागार्जुन ने कहा कि वह चाहते थे कि आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करें हैं. लेकिन यह डेस्टिनी थी.
बता दें पिता नागार्जुन और बेटे नागा चैतन्य दोनों 'ब्रह्मास्त्र' और 'लाल सिंह चड्ढा' में बतौर कैमियो नजर आए थे. 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन ने अनीश शेट्टी नाम के आर्टिस्ट की भूमिका निभाई, जो ब्रह्मांश के 'नंदी अस्त्र' के किरदार में थे. चैतन्य ने "लाल सिंह चड्ढा" में लाल (खान) के सबसे अच्छे दोस्त बलाराजू 'बाला' की भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम हो रही ब्रह्मास्त्र पर लगा स्पीड ब्रेकर, छठे दिन घट गई इतनी कमाई
वहीं बात करें अयना मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचा रही है. ब्रह्मास्त्र ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.