बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर साउथ स्टार्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. लोग अक्सर कहते हैं कि साउथ के स्टार बेहद हंबल और शांत स्वभाव के हैं. वहीं, कई बार बॉलीवुड स्टार्स पर घमंडी होने का टैग लग चुका है. लेकिन हाल ही में सेलिब्रिटी पपराजी वरिंदर चावला (Varinder Chawla) ने साउथ स्टार्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और उनकी हंबलनेस को केवल कैमरे तक के लिए बताया है और कहा है कि वे रियल लाइफ में नकली हैं. यहां तक कि तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) और महेश बाबू (Mahesh babu) पर ताना माना है और कहा है कि बॉलीवुड स्टार्स साउथ स्टार्स की तुलना में ज्यादा रियल हैं.
यूट्यूब चैनल हिंदी रश के साथ बात करते हुए चावला ने कहा कि, '' ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि वो लोग नकलीपन करते हैं. वे केवल कैमरे के लिए ऐसा बर्ताव करते हैं. एक एक्टर था जो चप्पल में दिखाई देता था, फिल्म के प्रमोशन के दौरान जानबूझकर कैमरे के सामने हंबल होने का दिखावा करता है. इस बीच होस्ट ने कहा कि क्या वह विजय देवरकोंडा के बारे में बात कर रहे हैं, जो लाइगर के प्रमोशन के दौरान चप्पल में दिखाई दिए थे, तो इसपर वरिंदर चावला ने हां में सिर हिलाया.
यह भी पढ़ें- Vijay Devarakonda को क्रेजी फैन ने स्टेज पर दौड़ाया, हरकत देख डर गए एक्टर, Video में कैद हुआ पूरा मंजर
जूनियर एनटीआर को लेकर कही ये बात
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जूनियर एनटीआर को लोगों पर गुस्सा करते हुए देखा गया था. उस घटना के बारे में जिक्र करते हुए चावला ने कहा कि, ''हाल ही में, मेरी टीम ने एक बड़े साउथ स्टार का वीडियो शूट किया, जो आमतौर पर बहुत शांत रहते हैं. वह होटल के अंदर जा रहे थे, जब उसने मेरी टीम के मेंबर पर तंज कसा. मैंने इसे पोस्ट नहीं किया, लेकिन दूसरे फोटोग्राफर ने इसे शूट किया था, उसने इसे अपलोड किया. इस दौरान चावला ने आरआरआर स्टार का नाम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें- फैंस की भीड़ ने Jr NTR के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग
महेश बाबू पर माना ताना
आखिर में वरिंदर चावला ने महेश बाबू पर निशाना साधा और कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता. वरिंदर ने शेयर किया कि, ''जब हम मेजर के लिए एक प्रमोशनल प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु गए, तो महेश बाबू, खुलेआम कह रहे थे कि हमें बॉलीवुड की जरूरत नहीं है, वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. मैंने सोचा कि यह कैसा एटीट्यूड है. ऐसा लगता है कि नकलीपन ज्यादा है. वो बॉलीवुड की तुलना करते हैं लेकिन यहां कम से कम एक्टर नकली नहीं है. अगर उन्हें गुस्सा आ रहा है, तो यह भी सार्वजनिक है. गुंटूर करम स्टार के बारे में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह हमेशा तेलुगु फिल्मों को अपनी प्राथमिकता में रखेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.