भयानक कार हादसे में बाल बाल बचीं Ponniyin Selvan 2 की सिंगर, बोलीं '10 सेकेंड में पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई’

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: May 07, 2023, 03:29 PM IST

Rakshita Suresh - रक्षिता सुरेश

Ponniyin Selvan 2 की सिंगर Rakshita Suresh हादसे का शिकार हो गईं जिसमें वो बाल बाल बची हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भयानक अनुभव को शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: साउथ की फेमस सिंगर रक्षिता सुरेश (Rakshita Suresh) हाल ही में एक सड़क दर्दनाक का शिकार हो गईं. रक्षिता ने बताया कि उनकी कार रविवार सुबह मलेशिया में हवाई अड्डे के रास्ते में एक डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने खुलासा किया कि वो हादसे (Rakshita Suresh accident) के बाद लगे सदमे से कांप रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकेंड में उनकी आंखों के सामने उनका पूरा जीवन आ गया.

रक्षिता सुरेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'आज एक बड़ी दुर्घटना हुई जिस कार में मैं सवार थी, वो एक डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के किनारे टूट गई, जब मैं आज सुबह मलेशिया में हवाई अड्डे पर वापस जा रही थी. उस 10 सेकेंड में पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई.' रक्षिता ने आगे अपने पोस्ट में कहा कि वो और उसके साथ कार में मौजूद लोग और ड्राइवर को मामूली बाहरी चोट आई हैं.

इंस्टाग्राम पर लिखे नोट में उन्होंने आगे लिखा 'एयरबैग के लिए धन्यवाद वरना चीजें और खराब होतीं. जो कुछ भी हुआ उससे अभी भी कांप रही हूं, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि सभी को केवल मामूली बाहरी चोटों आई हैं.'

ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 के गाने पर हुआ बवाल, AR Rahman से सिंगर बोले 'मेरे पिता की गाई शिव स्तुति से चुराई धुन'

बता दें कि सिंगर रक्षिता सुरेश साउथ सिनेमा की जानी मानी सिंगर हैं. उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 के कन्नड़ सॉन्ग किरूनागे (Kirunage) को गाया है. वो तेलुगू भाषा में भी गाना गा चुकी हैं. इसके अलावा तो तमिल और हिंदी गानों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. वो कई सिगिंग रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. रक्षिता ने कृति सेनन की फिल्म मिमी के सॉन्ग याने याने भी गाया है. इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.