डीएनए हिंदी: Ponniyin Selvan:1 Box Office: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. वहीं, इन सबके बीच जैसे ही मणिरत्नम् (Maniratnam) के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) रिलीज हुई, वैसे ही इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया. वहीं, टिकट खिड़की पर फिल्म PS-1 आए दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके साथ ही साउथ सिनेमा (South Cinema) के मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है.
Ponniyin Selvan:1 Box Office Collection
ऐश्वर्या राय, कार्ति, विक्रम जैसे कई दिग्गज सितारों से सजी फिल्म फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) की बॉक्स आफिस पर जोरदार कमाई जारी है. ये फिल्म घरेलु से लेकर वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई कर रही है. 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें- क्यों राजाराज चोला पर छिड़ा विवाद? कमल हासन की टिप्पणी से भाजपा नाराज
.
Rajinikant की फिल्म को पछाड़ा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि Ponniyin Selvan की वर्ल्डवाइड कमाई 400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही की पोन्नियन सेलवन ने US बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट ग्रॉसर तमिल फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहले ये रिकॉर्ड तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) की फिल्म 2.0 के नाम था. वहीं, पोन्नियिन सेलवन ने रजनीकांत की फिल्म के ऑल टाइम को भी पछाड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan की कमाई में आया उछाल, जानिए बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट कार्ड
Kamal Hassan की फिल्म Vikram को तगड़ी टक्कर
इसके अलावा चोला सम्राज्य की कहानी बयां करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है और ये तमिल बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस मामले में पहले नंबर पर कमल हासन की फिल्म विक्रम है, जिसने 190 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.