Ponniyin Selvan:1 का मतलब क्या है? जानिए कैसी होगी इसकी कहानी

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 29, 2022, 06:26 PM IST

Ponniyin Selvan 1: पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1

Ponniyin Selvan:1: मणिरत्नम की फिल्म PS-1 के टाइटल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, इस फिल्म की कहानी भी पहले ही सामने आ चुकी है.

डीएनए हिंदी: मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन:1' (Ponniyin Selvan:1) कल यानी 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. PS-1 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम (Vikram), कार्ति (Karthi), विक्रम प्रभु (Vkram Prabhu), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) जैसी साउथ की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं. वहीं, जब से इस तमिल फिल्म (Tamil Film) का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसके नाम को लेकर कई लोग कंफ्यूज हैं. फिल्म भले ही साउथ समेत हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है लेकिन कईयों को इसके टाइटल का मतलब समझ नहीं आया है. असल में फिल्म की कहानी से ही इसके टाइटल का नाम साफ हो जाता है.

Ponniyin Selvan:1 का मलतब क्या है?

फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' के ट्रेलर से जाहिर है कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही कई लोगों ने इसकी तुलना एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' से कर दी है. फिल्म की भव्यता और स्टारकास्ट जैसी कई बातें दर्शकों की तारीफें बटोर रही हैं.

वहीं, अगर आप भी फिल्म के टाइटल का मतलब नहीं जानते तो बता दें कि 'पोन्नियिन सेल्वन' को पोन्नि शब्द से लिया गया है पोन्नि का अर्थ है कावेरी और इस फिल्म के टाइटल का मतलब है- 'कावेरी नदी का बेटा'.

ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan को सता रहा Ponniyin Selvan 1- Vikram Vedha महाक्लैश का डर?

.

PS-1 की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित है. इस फिक्शन नॉवेल में 10वीं सदी का बैकड्रॉप है जिसमें चोल वंश की बात की है. नॉवेल में चोल साम्राज्य का अधिकार हथिाने के लिए उत्तराधिकार की लड़ाई दिखाई दर्शाई गई है. फिल्म के ट्रेलर में ही कई ग्रैंड वॉर सीन की झलक देखने को मिल रही है जिन्हें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कंपेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan ने रिलीज से पहले ही कमा लिए करोड़ों रुपये, मेकर्स को हुआ तगड़ा मुनाफा!

फिल्म में क्या होगा खास?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को मणिरत्नम ने 500 करोड़ रुपये के बजट पर तैयार किया है और ये पहली तमिल फिल्म है जो कि IMAX में रिलीज हो रही है. ऐसे में जाहिर है कि दर्शकों को एक शानदार सिनेमा एक्सपीरिएंस मिलने वाला है. फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट इसी बात से जाहिर है कि इसे धमाकेदार एडवांस बुकिंग मिल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.