डीएनए हिंदी: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार (Salaar) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. प्रभास की फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और रिलीज के पहले ही दिन 90.7 करोड़ का कलेक्शन (Salaar Box office collection) किया था, जो कि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. वहीं फिल्म ने अपने 8 दिनों में 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया था. वहीं अब इसकी ओटीटी रिलीज (Salaar OTT release) डेट भी सामने आ गई है. प्रभास (Prabhas Salaar) की ये सुपरहिट फिल्म कब और कहां रिलीज होगी आइए आपको बताते हैं सबकुछ.
लगभग 270 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म सालार को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से हुई थी. वहीं अब सालार की ओटीटी रिलीज की डिटेल भी सामने आ गई है. ऐसे में सिनेमाघरों में धांसू रिस्पॉन्स मिलने के बाद सालार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसकी रिलीज की तारीख सामने आ गई है.
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सालार की रिलीज की तारीख की घोषणा की. प्रभास स्टारर सालार कल यानी 20 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है 'खानसार का सालार, वरदराज मन्नार का सालार यहां है और आप पहले से ही जानते हैं कि युद्ध मशीन अजेय है! #Salaar 20 जनवरी को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.'
ये भी पढ़ें: वीकेंड को बनाना है एंटरटेनिंग, तो सालार से पहले नेटफ्लिक्स पर देखें ये 10 एक्शन, थ्रिलर फिल्में
प्रभास स्टारर सालार पार्ट 1: सीजफायर पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में भरपूर एक्शन और रोमांच देखने को मिला. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार में प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: सालार के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे प्रभास, संजय दत्त फिर बनेंगे विलेन
फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
प्रभास स्टारर सालार ने भारत में 405 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 613 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी है पर इसकी कमाई काफी कम हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.