डीएनए हिंदी: प्रभास (Prabhas) स्टारर सालार (Salaar) अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर (Salaar Trailer) भी जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स 1 दिसंबर को इसे जारी करने वाले हैं. वहीं टीजर देख इसके केजीएफ फिल्म (Salaar & KGF) से कनेक्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) ने इसे लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने साफ किया है कि सालार और केजीएफ में कोई भी कनेक्शन नहीं है.
पिंकविला के साथ एक बातचीत में सालार और केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने दोनों फिल्मों के लिंक होने पर खुलकर बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि दर्शकों को एक और केजीएफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सालार की दुनिया केजीएफ से बहुत अलग है.
प्रशांत नील ने मीडिया पोर्टल को कहा 'दोनों अलग-अलग कहानियां हैं, अलग-अलग भावनाएं हैं और कहानी कहने का अंदाज भी अलग है. दर्शकों को सालार से एक और केजीएफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. सालार की अपनी एक दुनिया है, इसकी अपनी भावनाएं और किरदार हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग सालार को उस कहानी के लिए देखेंगे. हमने पहले सीन से ही सालार का टोन सेट कर दिया है.'
ये भी पढ़ें: Prabhas की Salaar होगी सुपर हिट? मेकर्स ने बना दिया धांसू प्लान, इस सुपरस्टार का कैमियो लगाएग चार चांद
केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की सालार का टीजर 6 जुलाई को रिलीज किया गया था तब भी फिल्म का केजीएफ से कनेक्शन निकल कर सामने आया था. जी हां, सालार का टीजर 6 जुलाई को सुबह 5.12 बजे रिलीज हुआ था, ये ठीक वही समय है जब रॉकी भाई केजीएफ में डूब गए थे. इसी कारण लोग इसके कनेक्शन के कयास लगा रहे थे. हालांकि अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
सालार की बात करें तो ये एक एक्शन- थ्रिलर फिल्म है. प्रभास के अलावा इसमें श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में हैं. वहीं जगपति बाबू इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 2023 में सबसे ज्यादा देखा गया इस फिल्म का टीजर, सलमान-शाहरुख नहीं इस सुपरस्टार का है कमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.