डीएनए हिंदी: इन दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. इस फिल्म से जुड़े कुछ वीडियोज रिलीज कर दिए गए हैं, जिसके बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं, हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म में कुछ 'हटके' दिखाने के लिए एक खास प्लानिंग की है. प्लान है कि ऐसी खतरनाक लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी, जहां पर करीब 178 हत्याएं हो चुकी हैं. इसे लेकर क्या- क्या इंतजाम किए गए हैं, इसकी डिटेल्स भी सामने आ चुकी है.
दरअसल, 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) के मेकर्स, दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. द हिंदू की रिपोर्ट की मानें तो ऑडिएंस के एक्सपीरिएंस को रियल बनाने के लिए मेकर्स प्रोडक्शन मैनेजर पी वेंकटेश्वर राव ने फैसला किया है कि उडीसा के मल्किन जिले स्थित स्वाभिमान अंचल में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस इलाके में 2008 से 2021 के बीच माओवादी हिंसा देखने को मिली है. इस हिंसा में अब तक 178 हत्याएं हो चुकी हैं, जिसमें ज्यादातर नागरिक शामिल हैं. कई सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa फेम Allu Arjun ने प्लास्टिक सर्जरी से बदलवा डाला पूरा चेहरा? वायरल फोटो देख चौंक गए फैंस
.
प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स ने इस लोकेशन पर आकर मेकर्स ने अच्छी तरह जांच- पड़ताल कर ली है.
इस रिपोर्ट में प्रोडक्शन मैनेजर पी वेंकटेश्वर राव के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स ने मलकानगिरी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इजाजत लेली है. इस इलाके में ड्रोन कैमरों से शूटिंग की जाएगी और करीब 200 लोग यहां मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल भी मौजूद रहेगा और सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बताया जा रहा है कि मई महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. मेकर्स ने एक चेज सीन शूट करने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या शाहरुख खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अल्लू अर्जुन, सामने आई बड़ी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.