Coolie की शूटिंग की वजह से खराब हुई Rajinikanth की सेहत? फिल्म के डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 05, 2024, 11:08 PM IST

Rajinikanth Lokesh Kanagaraj

हाल ही में Rajinikanth की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं खबरें आईं कि फिल्म Coolie की शूटिंग के कारण रजनीकांत के स्वास्थ्य पर पड़ा था. इसपर अब फिल्म के डायरेक्टर ने इसपर बात की है.

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) बीते दिनों अपनी तबियत को लेकर चर्चा में थे. सोमवार देर रात उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद तुरंत उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल (Rajinikanth health) में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा था कि रजनीकांत के पेट में तेज दर्द हुआ था. अब एक्टर की हालत पहले से बेहतर है. वहीं इसी बीच खबर उड़ी कि फिल्म कुली (Rajinikanth film coolie) की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने खुद इसपर जवाब दिया है.

दरअसल रजनीकांत की तबियत खराब होने के बाद ऐसी खबरें तेजी से वायरल हुईं कि कुली की शूटिंग के दौरान उनकी हालत बिगड़ी थी. इस बात पर अब फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज ने बड़ा बयान दिया है और इसका खंडन किया है. मीडिया से बात करते हुए लोकेश ने स्पष्ट किया कि सुपरस्टार ने उन्हें अपने इलाज के बारे में एक महीना पहले ही बता दिया था. 

फिलहाल लोकेश ने इन खबरों को झूठा बता दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एक्टर को शूटिंग के दौरान कोई दर्द महसूस होता तो वो इसे रद्द कर देते.

कुली फिल्म की बात करें तो इसमें रजनीकांत देवा नाम का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म में भी सुपरस्टार एक्शन अवतार में दिखे. कुली साल 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा रजनीकांत टीजे ज्ञानवेल की फिल्म Vettaiyan में भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Vettaiyan star cast fees: रजनीकांत या अमिताभ बच्चन, किस सुपरस्टार ने वसूली मोटी रकम?


रजनीकांत को पिछले दिनों चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका एक गैर-सर्जिकल ऑपरेशन किया गया. सुपरस्टार को गुरुवार, 3 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डॉक्टरों ने बताया था कि एक्टर के दिल से जुड़ी रक्त वाहिका (Blood vessel) में सूजन आ गई थी.


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान या रजनीकांत नहीं, ये एक्टर है एक फिल्म के लिए चार्ज करता है 200 करोड़ फीस


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.