करोड़पति Ram Charan फिल्म RRR के लिए चले नंगे पैर, वीडियो देख लोगों के उड़े होश

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Feb 21, 2023, 01:58 PM IST

RRR sequel 

Ram Charan ने Oscars 2023 से पहले अपनी फिल्म RRR के लिए हाल ही में ऐसा कारनामा किया है कि उनका वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

डीएनए हिंदी: साउथ की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी RRR इस साल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. एस एस राजामौली (SS Rajamouli), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) की इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. वहीं, अब इस फिल्म को ऑस्कर (Oscars 2023) मिलने की बारी है. इन सबके बीच राम चरण ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. राम चरण ने RRR के लिए एक बड़ी मन्नत मांग डाली है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, हाल ही में राम चरण का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वो अपनी महंगी गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचते दिखाई दे रहे हैं. इस गाड़ी से वो जैसे ही उतरते हैं, उन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. राम चरण ने इस दौरान पैरों में कुछ नहीं पहन रखा है. लगभग 1300 करोड़ की नेटवर्थ रखने वाले राम चरण एयरपोर्ट पर नंगे पैर चलते दिखाई देजे हैं. उन्होंने ब्लैक रंग का कुर्ता- पायजामा पहना हुआ, हाथ में काले रंग का अंगौछा है और चेहरे पर काला मास्क है. यहां देखें वायरल हो रहा राम चरण का ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- Ram Charan ने Anand Mahindra को सिखाया 'Naatu Naatu' का हुक स्टेप्स, वायरल हुआ Video

इस वीडियो में करोड़पति राम चरण की सादगी को लोगों का दिल जीतती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो तब लिया गया है जब वो एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. वो ऑस्कर अवॉर्ड ईवेंट पर अपनी फिल्म को ऑस्कर दिलाने की उम्मीद से जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण ने RRR को अवॉर्ड मिलने के लुए मन्नत मांगी है और नंगे पैर ट्रैवल करना उनके मन्नत का हिस्सा है. ऑस्कर अवॉर्ड्स 12 मार्च को होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- RRR का इस देश में बजा डंका, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 100 दिन

हालांकि, राम चरण ऐसे अवतार में पहले भी दिखे हैं. बता दें राम चरण बेहद धार्मिक हैं और उन्होंने अय्यप्पा दीक्षा ली है. अय्यप्पा दीक्षा (Ayyappa Deeksha) लेने वाले को 48 दिनों तक काले कपड़े पहनकर और नंगे पैर रहना होता है. राम चरण ये नियम बेहद अनुशासन के साथ फॉलो करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.