डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) का गाना 'नाटू नाटू' पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है. जब से 'Naatu Naatu' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song Naatu Naatu) के खिताब से नवाजा गया है, तब से ही लोग इस धांसू सॉन्ग पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं, अब लोगों की इस लिस्ट में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का नाम भी शामिल हो गया है.
गौरतलब है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बिजनेस टाइकून अपने बिजी शेड्यूल में से भी फुर्सत के कुछ पल निकाल ही लेते हैं. वे आए दिन कुछ ना कुछ नया शेयर करते रहते हैं जिसे देखने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी एक्साइटिड नजर आते हैं. अब लेटेस्ट वीडियो में आनंद महिंद्रा आरआरआर फिल्म के सुपरहिट गाने 'नाटू नाटू' का हुक स्टेप सिखते नजर आ रहे हैं. वहीं, खास बात ये रही कि उन्हें ये स्टेप खुद राम चरण (Ram Charan) ने सिखाया है.
यह भी पढ़ें- Ukraine के राष्ट्रपति के घर पर हुई थी 'Natu-Natu' गाने की शूटिंग, Junior NTR-Ram Charan ने ऐसे सीखे थे 110 मूव्स
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने बीते शुक्रवार को हैदराबाद में महिंद्रा ग्रुप की जेन3 फॉर्मूला ई रेस के लॉन्च के मौके पर राम चरण से मुलाकात की थी. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. 16 सेकंड के इस वीडियो में राम चरण आनंद महिंद्रा को नाटू नाटू का स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में आनंद महिंद्रा लिखते हैं, 'रेस के अलावा, हैदराबाद प्रिक्स में रामचरण से नाटू नाटू के बेसिक स्टेप्स सीखकर बोनस भी मिला. शुक्रिया मेरे दोस्त...ऑस्कर के शुभकामनाएं.'
यहां देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर दोनों के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. राम चरण ने भी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, 'आनंद जी आपने तो इस मूव को मुझसे भी कम समय में सिख लिया. आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए आरआरआर की टीम की ओर से आभार.'
यह भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2023: RRR के हाथ लगी एक और सफलता, 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड
बता दें कि गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद अब आरआरआर को लेकर टीम और फैंस की नजर ऑस्कर पर टिकी है. RRR को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ये फिल्म ऑस्कर में भी देश के नाम को रोशन करने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.