Oscar 2023: क्या होता है 'नाटू नाटू' का मतलब, कैसे और कहां हुई इस गाने की शूटिंग? यहां जानें सब कुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 13, 2023, 03:19 PM IST

'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) अपने नाम कर चुका है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस गाने से जुड़ी कुछ खास बातें-

डीएनए हिंदी: Naatu Naatu Meaning: एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने इतिहास रच दिया है. जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और राम चरण (Ram Charan) का सॉन्ग ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) अपने नाम कर चुका है. ऐसे में हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. देशभर में खुशी का माहौल है. हालांकि, इस बीच लोगों के मन में एक सवाल भी है, वो ये कि आखिर दुनियाभर में भारत का नाम ऊंचा करने वाले इस गाने में 'नाटू नाटू' का मलतब क्या है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब खंगाल रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं नाटू नाटू का मतलब साथ ही बताएंगे इस गाने से जुड़ी हर जरूरी बात-

क्या है नाटू-नाटू का मतलब?
सबसे पहले बता दें कि नाटू-नाटू को शूट करने में पूरे 20 दिन लगे थे जबकि 43 रीटेक्स में इसकी शूटिंग कंपलीट हुई थी. इतना ही नहीं, गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. नाटू-नाटू के कोरियोग्राफर ने जूनियर एनटीआर और राम चरण के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे जिसके बाद दोनों ने करीब 1 महीने तक इनकी प्रक्टिस की थी. नाटू नाटू सबसे पहले तमिल भाषा में बना था.  इसके बाद जिन जिन भाषाओं में RRR फिल्म रिलीज की गई, गाना भी उतनी ही भाषाओं में सेम रिदम और ताल के साथ बनाया गया.

यह भी पढ़ें- Oscars 2023: भारत के लिए एतिहासिक पल, RRR के सॉन्ग Naatu Naatu ने जीत लिया ऑस्कर अवॉर्ड

अब बात अगर मतलब की करें तो नाटू-नाटू का अर्थ है 'नाचना'. गाने को तमिल और तेलुगू में तो काफी पसंद किया ही गया है, इसके अलावा इसके हिंदी वर्जन 'नाचो-नाचो', कन्नड़ वर्जन 'हल्ली नातु', मलयालम वर्जन 'करेंन्थॉल' भी काफी फेमस है.  

इस सब के अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि RRR के इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के आधिकारिक आवास के बाहर हुई थी. जी हां, यूक्रेन के रूसी आक्रमण से कुछ महीने पहले इस ट्रैक को जेलेंस्की के आधिकारिक निवास Mariinskyi Palace के बाहर फिल्माया गया था. 

यह भी पढ़ें: Oscars Awards 2023 LIVE Updates: SS Rajamouli की RRR ने गाड़े झंडे, Naatu Naatu ने जीत लिया ऑस्कर अवॉर्ड

दरअसल, 'नाटू नाटू' गाने की शूटिंग के दौरान इंडिया में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से सख्ती थी. यही वजह रही की मेकर्स ने इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति से संपर्क किया. मामले को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान एस.एस. राजामौली ने बताया था कि 'यूक्रेन वलोडिमिर जेलेंस्की खुद एक टेलिविजन एक्टर रह चुके हैं. इसलिए उन्होंने हमें यहां गाना शूट करने की इजाजत दे दी थी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.