RRR टीम को आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी Golden Globe Award जीतने की बधाई, इस वजह से भड़के Adnan Sami

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jan 12, 2023, 08:07 AM IST

Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy Adnan Sami 

RRR के ट्रैक Naatu Naatu ने Golden Award अपने नाम कर लिया है. इसके बाद से बधाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच एक Tweet ने लोगों का ध्यान खींचा है.

डीएनए हिंदी: RRR Golden Globe Awards: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' काफी चर्चा में है. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला, जिसके बाद पूरा देश और दुनिया से लोगों के रिस्पॉन्स आ रहे हैं. इसी बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) ने भी बुधवार को एसएस राजामौली की आरआरआर टीम को बधाई दी. हालांकि उनकी इस बधाई पर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) भड़क पड़े हैं. 

दरअसल आरआरआर के गाने नाटू नाटू की इस सफलता के बाद सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'तेलुगु झंडा ऊंचा उड़ रहा है! पूरे Andhra Pradesh की ओर से, मैं एमएम कीरवावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण व पूरी टीम को आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं बधाई देता हूं. हमें आप पर गर्व है.' उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सिंगर ने रिएक्ट किया है. 

अदनान सामी ने ट्वीट कर लिखा, "तेलुगू फ्लैग? आपका मतलब भारतीय झंडे से से ही है न? यहां हम सभी भारतीय हैं और आप प्लीज खुद को पूरे देश से अलग रखने की कोशिश न करें. खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर. हम सभी एक देश से हैं. ये अलगावादी एटीट्यूट बिल्कुल भी ठीक नहीं. ये सब हम 1947 में देख चुके हैं. थैंक्यू जय हिंद.'

ये भी पढ़ें: Ukraine के राष्ट्रपति के घर पर हुई थी 'Natu-Natu' गाने की शूटिंग, Junior NTR-Ram Charan ने ऐसे सीखे थे 110 मूव्स

हालांकि इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सीएम का साथ देते हुए अदनान सामी को काफी कुछ कहा है पर सिंगर भी उन्हें जवाब देने से नहीं चूक रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2023: 'नाटू नाटू' को मिला गोल्ड तो छलके MM Keeravani के आंसू, वायरल हुई विनिंग स्पीच

फिलहाल फिल्म की बात करें तो राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR पिछले साल 25 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया गया था. वहीं 'नाटू नाटू' सॉन्ग साल 2022 के हिट ट्रैक्स में से एक रहा है. इसके तेलुगू वर्जन को काला भैरवा और राहुल सिप्लीगुंज ने मिलकर लिखा है और वेतरन म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है. आरआरआर के इसी गाने को अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.