Oscars 2023 में RRR की टीम को फ्री में नहीं मिली थी एंट्री, SS Rajamouli ने एक सीट के लिए चुकाए इतने पैसे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 19, 2023, 10:06 AM IST

क्या आप जानते हैं कि Oscars 2023 में SS Rajamouli, Ram Charan और Jr NTR को फ्री एंट्री नहीं दी गई थी?

डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है. फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) को ऑस्कर से सम्मानित किया गया. इस खबर के सामने आते ही पूरा भारत खुशी से उछल पड़ा. हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और फिर खूब जश्न मनाया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खास अवॉर्ड को लेने विदेश पहुंचे राजामौली, आरआरआर के कलाकार और फिल्म के निर्देशक को ऑस्कर में शामिल होने के लिए मुफ्त में एंट्री नहीं दी गई थी?

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन Oscars 2023 में एक-एक सीट पाने के लिए फिल्म मेकर राजामौली को लाखों की कीमत चुकानी पड़ी थी. 

यह भी पढ़ें- Naatu Naatu के लिए पैसे देकर खरीदा गया Oscar? पढ़ें Jacqueline Fernandez के किस करीबी ने कही ऐसी बात

ऑस्कर के मुख्य कार्यक्रम में एसएस राजामौली और उनके परिवार के अलावा 'नाटू नाटू' के गीतकार चंद्रबोस, संगीतकार कीरावनी (M. M. Keeravani), साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR), उनकी वाइफ और राम चरण (Ram Charan) और उनकी वाइफ शामिल होने पहुंची थीं. 

वहीं, अकादमी अवॉर्ड्स के अनुसार, जिन्हें पुरस्कार दिया जाता है, केवल उन्हें और उनके परिवार को ही कार्यक्रम का मुफ्त टिकट मिलता है. ऐसे में चूंकि नाटू नाटू को अवॉर्ड दिया जाना था इसलिए ऑस्कर के मेन कार्यक्रम में केवल चंद्र बोस, एमएम कीरावनी और उनकी पत्नियों को ही फ्री एंट्री दी गई थी. इससे अलग एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और उनके परिवार के लिए फ्री टिकट नहीं थीं. 

यह भी पढ़ें- Oscar 2023: क्या होता है 'नाटू नाटू' का मतलब, कैसे और कहां हुई इस गाने की शूटिंग? यहां जानें सब कुछ  

कितनी थी एक सीट की कीमत?
खबरों की मानें तो बाद में एसएस राजामौली ने अपनी जेब से हर एक टिकट का भुगतान किया. ऑस्कर अवॉर्ड को देखने के लिए राजामौली को प्रति व्यक्ति 25 हजार डॉलर यानी लगभग 20 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा था. 

बता दें कि नाटू-नाटू गाने को एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है. इसे काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है और इस सॉन्ग को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं, गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SS Rajamouli Ram Charan Jr Ntr RRR Oscars 2023 entertainment news