Sai Pallavi ने इस काम के लिए मां से खाई थी मार, अब क्या हुआ कि फिर से करना पड़ा तौबा?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2022, 01:39 PM IST

Sai Pallavi साई पल्लवी

Sai Pallavi साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. साई अपनी सादगी की वजह से बाकी एक्ट्रेसेस से काफी अलग है. एक्ट्रेस ने अपनी इसी सादगी को बयान करते हुए अपने बचपन का मजेदार किस्सा सुनाया है जिसे सुनकर आपको भी मजा आ जाएगा.

डीएनए हिंदी: साई पल्लवी (Sai Pallavi) आज साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं. वो अपनी सादगी और नैचुरल ब्यूटी के चलते करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों साउथ एक्टर राना दुग्गबती (Rana Daggubati) से साथ अपनी फिल्म विराटा पर्वम (Virata Parvam) के प्रमोशन में जुटी हैं. इस दौरान वो कई शो में नजर आ रही हैं. हाल ही में साई ने अपनी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया है. 

.

हाल ही में साई पल्लवी और राना दुग्गबती अपनी फिल्म 'विराट पर्वम' के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स के द विलेज शो में पहुंचे. शो के दौरान दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े काफी किस्सों के बारे में शेयर किया. शो में जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में जो लेटर उन्होंने लिखे वो असली थे या सिर्फ ऐक्टिंग थी. तो इस पर साई ने कहा, फिल्म में तो मैंने डायरेक्टर के इंस्ट्रक्शंस के हिसाब से लेटर लिखे थे. हालांकि असल जिंदगी में, मैंने लेटर सिर्फ एक बार लिखा है. बचपन में मैंने एक लड़के को लेटर लिखा था. शायद उस वक्त मैं 7वीं क्लास में थी. मैं पकड़ी गई और मेरे पेरेंट्स ने मेरी जबरदस्त पिटाई की थी. 

ये भी पढ़ें: Sai Pallavi सिंपल रह कर हर फोटोशूट में कहर ढाती हैं ये South Superstar, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बता दें कि साई पल्लवी और राना दग्गुबती की फिल्म 'विराट पर्वम' 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लोगों को कुछ खास प्यार नहीं मिला. इसलिए वो नेटफ्लिक्स के शो पर इसके प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें: Prabhas से Sai Pallavi तक, ये हैं South Cinema के सबसे पढ़ाकू 9 सुपरस्टार, जानिए- क्या है इनकी डिग्री?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.