Sai Pallavi ने चुपचाप कर ली शादी? वायरल फोटो के पीछे क्या है राज, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Sep 22, 2023, 07:06 PM IST

Sai Pallavi साई पल्लवी

Sai Pallavi की एक फोटो बीते दिनों काफी वायरल हुई थी जिसको लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने चोरी छुपे शादी कर ली है. हालांकि इसपर खुद साई ने जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: साई पल्लवी (Sai Pallavi) साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो अपनी सादगी और नेचुरल ब्यूटी के चलते करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. हालांकि इस बार एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी एक वायरल फोटो (Sai Pallavi viral photo) को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं. एक फिल्ममेकर के साथ उनकी फोटो वायरल हुई जिसे देखकर लोगों ने कयास लगाए कि एक्ट्रेस ने चुप चाप शादी (Sai Pallavi marriage photo) कर ली है. इस वायरल फोटो को लेकर अब साई ने चुप्पी तोड़ी है.

साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने वायरल फोटो शेयर की है. इस फोटो में साई पल्लवी और निर्देशक राजकुमार पेरियासामी गले में माला पहने नजर आए. यही फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वास्तव में ये फोटो एक्ट्रेस की फिल्म 'एसके 21' के पूजा समारोह के दौरान ली गई थी. ऐसे में अफवाहों से परेशान होकर साई पल्लवी ने कड़े शब्दों में एक पोस्ट लिखा है.

उनकी पोस्ट में लिखा था 'ईमानदारी से कहूं तो, मुझे अफवाहों की परवाह नहीं है, लेकिन जब इसमें परिवार वाले दोस्त शामिल होते हैं, तो मुझे बोलना पड़ता है. मेरी फिल्म के पूजा समारोह से एक फोटो जानबूझकर काट ली गई खराब इरादों के साथ वायरल की गई.'

ये भी पढ़ें: Sai Pallavi: फिल्मों में नहीं करती हैं मेकअप, एक्टर से पहले थीं डॉक्टर!

बता दें कि साई पल्लवी शिवकार्तिकेयन के साथ फिल्म 'एसके 21' में स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का कश्मीर का शेड्यूल खत्म हुआ है.

ये भी पढ़ें: Sai Pallavi ने इस काम के लिए मां से खाई थी मार, अब क्या हुआ कि फिर से करना पड़ा तौबा?

साई की ये फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. मेजर मुकुंद ने साल 2006 में 22 राजपूत में कमीशन प्राप्त किया था. 25 अप्रैल 2014 को जम्मू के शोपियन जिले में आतंकियाें से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए थे. मरणाेंपरांत उन्हें सर्वोच्च युद्ध सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sai pallavi Sai Pallavi films Sai Pallavi wedding Sai Pallavi viral photo