Sarath Chandran: महज 37 साल की उम्र में साउथ एक्टर सरथ चंद्रन का निधन

| Updated: Jul 29, 2022, 10:30 PM IST

Sarath Chandran : सरथ चंद्रन

साउथ के एक्टर Sarath Chandran का निधन हो गया है. वह शुक्रवार को 37 साल की अवस्था में मृत पाए गए. एक्टर के अचनाक निधन के पीछे की वजह के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है.

डीएनए हिंदी: साउथ के एक्टर सरथ चंद्रन शुक्रवार को मृत पाए गए. वह 37 साल के थे. उनके निधन की खबर की एक्टर एंटनी वर्गीज ने पुष्टि की है. सरथ चंद्रन की मौत की खबर के बारे में ट्वीट करते हुए एक्टर एंटनी वर्गीज सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी. मलयालम फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हालांकि, एक्टर के अचानक निधन की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

सरथ चंद्रन ने निधन पर शोक जताते हुए एक्टर एंटनी वर्गीज ने 'अंगमाली डायरीज' से सरथ चंद्रन की एक तस्वीर साझा की और लिखा - "आरआईपी ब्रदर."

ये भी पढ़ें - Koffee with Karan 7: लव बाइट से सेक्स तक, Vijay Deverakonda-Ananya Panday ने खोले बेडरूम सीक्रेट

37 साल के एक्टर को उनकी फिल्म 'अंगामाली डायरीज' से फेम हासिल हैं. एक्टर की अन्य लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो  उन्होंने 'कूडे', 'ओरु मैक्सिकन अपराथा' जैसी फिल्में में काम किया है. 

कोच्चि के रहने वाले, सरथ चंद्रन ने फिल्मों में काम करने से पहले काफी स्ट्रगल किया था. एक्टिंग से पहले सरथ एक आईटी फर्म में काम किया करते थे. आईटी फर्म में काम करने के साथ-साथ सरथ ने फिल्मों में डबिंग कलाकार के रूप में फिल्म में भी काम किया. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'अनीस्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें - Shah Rukh Khan से लेकर Ranbir Kapoor तक, इन बॉलीवुड स्टार्स के कैमियो ने कर दिया था फैंस को सरप्राइज

एक्टर ने आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई मलयालम एक्शन-ड्रामा फिल्म अंगमाली डायरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन लिजो जोस पेलिसरी ने किया था. फिल्म में एंटनी वर्गीस, रेशमा राजन और बिन्नी रिंकी बेंजामिन ने भी अभिनय किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.