Shaakuntalam Twitter reviews: Samantha की फिल्म को मिला पब्लिक का ऐसा रिस्पॉन्स, थिएटर जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 14, 2023, 12:33 PM IST

Samantha Ruth Prabhu सामंथा रुथ प्रभु

Samantha Ruth Prabhu की फिल्म Shaakuntalam आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस पैन इंडिया फिल्म से एक्ट्रेस के फैंस को काफी उम्मीदें थीं. आगे जानते हैं कि लोगों को उनकी ये फिल्म कैसी लगी है.

डीएनए हिंदी: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म शाकुंतलम (Shaakuntalam) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में सामंथा के अलावा देव मोहन (Dev Mohan) लीड रोल में हैं.  कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' (Abhigyan Shakuntalam) पर आधारित ये फिल्म महाभारत की शकुंतला और राजा दुष्यंत की महाकाव्य प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें शकुंतला का रोल सामंथा रुथ प्रभु ने निभाया है. खास बात ये है कि अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा (Allu Arjun Daughter Arha)  इस फिल्म में खास रोल निभाती हुई नजर आईं. ऐसे में आगे जानिए कि लोगों को आखिर सामंथा की फिल्म कैसी लगी. 

सामंथा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बीते दिनों उन्होंने जमकर इसका प्रमोशन किया और लोगों से इसे दिखने के लिए अपील की. ये एक पैन इंडिया फिल्म है इसलिए इसे लेकर काफी बज है. फिल्म एक तेलुगु भाषा की mythological ड्रामा है, जिसे गुनशेखर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं इसमें अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा डेब्यू करने जा रही हैं. आरहा अल्लू परिवार की चौथी पीढ़ी है जो फिल्मों एंट्री करने जा रही है. फिल्म में आरहा प्रिंस भरत की भूमिका निभा रही हैं जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली. 

ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu की हिंदी से इंप्रेस होकर फैन ने कर डाला ऐसा कमेंट, फिर एक्ट्रेस ने भी यूं किया रिएक्ट

Shakuntalam को लेकर Twitter पर लोगों ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स  

इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमा हॉल में रिलीज किया गया है. सामंथा और देव के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, गौतमी, अदिति बालन भी अहम किरदार में हैं. 

ये भी पढ़ें: Shaakuntalam के रिलीज से पहले बिगड़ी Samantha की तबीयत, बुखार के साथ आवाज का हुआ ऐसा हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.