डीएनए हिंदी: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan & Upasana) और उनकी पत्नी उपासना जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही इस स्टार कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद एक साउथ फिल्मों के फेमस डायरेक्टर ने भी गुड न्यूज शेयर कर दी है. फेमस तमिल फिल्ममेकर एटली और उनकी पत्नी प्रिया (Atlee Kumar & Priya Mohan) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. शुक्रवार को इस कपल ने ये न्यूज शेयर की. एटली साउथ फिल्मों के साथ ही साथ अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को भी डायरेक्ट करने वाले हैं.
एटली ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पत्नी के साथ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में प्रिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, वहीं फिल्ममेकर उन्हें प्यार से देखते हुए दिखे. फोटो शेयर कर उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि हम प्रेग्नेंट हैं. हमें आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'
जल्द ही बनने वाले एटली की इन फोटो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. फैंस और सेलेब्स जमकर उन पर प्यार बरसा रहे हैं. इस लिस्ट में रश्मिका मंदाना का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर एटली और प्रिया को बधाई दी है.
बता दें कि 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी. एटली ने एस शंकर की फिल्म 'एथिरन' से assistant director के रूप में करियर की शुरुआत की थी. रजनीकांत और ऐश्वर्या की इस फिल्म ने साउथ और नार्थ में बम्पर कमाई की. इसके बाद 2013 में उन्होंने 'राजा रानी' के नाम से पहली फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें: Jawan की शूटिंग के बाद अब 'चिकन 65' की रेसिपी सीखना चाहते हैं Shahrukh Khan, खुद जताई इच्छा
इस दिन रिलीज होगी Jawan
एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर 3 जुलाई, 2022 को शेयर किया गया था. ये फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan की फिल्म Jawan पर मंडराया खतरा, मेकर्स पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.