Silk Smitha: समाज में हावी पितृसत्ता पर चोट करने वाली बेखौफ अदाकारा, हत्या और आत्महत्या में आज भी उलझी है गुत्थी

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Dec 02, 2022, 10:51 AM IST

Silk Smitha सिल्क स्मिता (pc: Insta/silk_smitha_1960_)

Silk Smitha ने फर्श से अर्श पर पहुंचकर एक अलग मुकाम हासिल किया था. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री पर हावी पितृसत्ता से लड़ना उनके लिए आसान नहीं था.

डीएनए हिंदी: Silk Smitha Birth Anniversary:  सिल्क स्मिता, साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम दिलचस्प नहीं रही है. एक समय था जब सिल्क का करियर ग्राफ इतनी तेज रफ्तार से आगे बढ़ा कि वो एक के बाद एक फिल्म साइन करने लगीं. नतीजा ये हुआ कि 17 साल में उन्होंने लगभग 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हालांकि वो पुरुष-प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में पितृसत्ता (Patriarchy) की बेड़ियों को तोड़ने में भी कामयाब रहीं. आज एक्ट्रेस की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कई अनसुने और अनकहे पहलुओं के बारे में. 

सिल्क स्मिता या कहें विजयलक्ष्मी वदलापति, कभी एक्ट्रेसेस के मेकअप किया करती थीं पर एक्टिंग के जुनून ने उन्हें फिल्मी पर्दे पर ला दिया. कम उम्र में स्टारडम हासिल करने वाली सिल्क का सफर आसान तो बिल्कुल भी नहीं था. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष-प्रधान से लड़ना था. आज 21वीं सदी के तीसरे दशक में भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है पर उस जमाने में सिल्क चट्टान की तरह इस पितृसत्ता वाले समाज के सामने हावी रहती थी. 

सिल्क स्मिता के बारे में कहा जाता है कि वो एक महत्त्वाकांक्षी महिला थीं. उन्हें गुस्सा जल्दी आता था पर वो किसी भी सवाल का जवाब देने से झिझकती नहीं थीं. अपने इसी बेखौफ अंदाज से लंबे समय तक वो पितृसत्ता वाली इस फिल्मी दुनिया को हिला कर रखने में कामयाब रहीं. इंडस्ट्री में फैली रुढ़िवादी सोच के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और कम समय में ही फिल्मी पर्दे पर राज करना शुरू कर दिया था.

एक दौर ऐसा आया जब सिल्क की बोल्डनेस का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था. चंद सालों में सिल्क स्मिता के सल्ट्री लुक और सेक्सी अवतार ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था और ये सिलसिला उनके मरने तक जारी रहा. 

एक दौर था जब सिल्क स्मिता ने साउथ के तमाम बड़े स्टार के साथ काम किया था. उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन के अलावा चिरंजीवी के साथ भी आइटम नंबर किए हैं. एक समय था जब उन्हें घमंड़ी भी कहा गया था पर उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. उनके रहते हुए फिल्म को हिट कराने के लिए किसी मेल एक्टर की जरूरत नहीं पड़ती थी. 

ये भी पढ़ें: Silk Smitha ने 4 साल में की थीं 200 से ज्यादा फिल्में, ऐसी थी शराब की लत और अकेलेपन की 'डर्टी पिक्चर'

36 साल में हो गई थी मौत

महज 36 साल की उम्र में रहस्यमय हालातों में सिल्क ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी लाश उनके घर में पंखे से झूलते हुए मिली थी. सिल्क स्मिता की पूरी जिंदगी एक पहेली की तरह थी और उनकी मौत भी एक अनसुलझी पहेली ही बनकर रह गई. पोस्टमार्टम में पता चला कि सिल्क ने आत्महत्या से पहले काफी मात्रा में शराब का सेवन किया था. 

आज भी सिल्क की मौत की गुत्थी उलझी हुई है. अकेलापन, नशा, शारीरिक शोषण, तिरस्कार मिलना जैसी कई वजहों को उनकी आत्महत्या से जोड़ देखा जाने लगा. 

ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा की मर्लिन मुनरो कहलाती थी ये अभिनेत्री, 17 साल में की 450 से ज्यादा फिल्में

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Silk Smitha Silk Smitha bold Silk Smitha death Silk Smitha Birth anniversary Silk Smitha films Silk Smitha relationships Silk Smitha Rajnikantha