डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से लेकर साउथ (South Cinema) तक इन दिनों कई बिग बजट फिल्में तैयार हो रही हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में एक छोटे बजट की साउथ मूवी ने हलचल मचा दी है. इस फिल्म में दो मशहूर और टैलेंटेड स्टार तो हैं लेकिन इसे बेहद कम बजट (Small Budget) पर तैयार किया गया था. ये फिल्म दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की 'सीता रामम' (Sita Ramam) है जिसे पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. यह वजह है कि ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने आमिर-अक्षय की फिल्मों को पछाड़ दिया है.
फिल्म 'सीता रामम' 5 अगस्त को रिलीज हुई थी जो ओरिजनली तेलुगु भाषा में बनाई गई थी. इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी खूब कमाई कर रहा है. दिलचस्प बात ये भी है कि 'जर्सी' फेम मृणाल ने इसी फिल्म से अपना साउथ डेब्यू किया है और इसमें 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना भी हैं. बताया जा रहा है कि 'सीता रामम' ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सिर्फ यही नहीं दुलकर की ये तीसरी फिल्म है जो अमेरिका में मिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें- Jr NTR जीतेंगे Oscars 2023? साल भर पहले ही सामने आ गई Best Actors से जुड़ी डिटेल
लेटेस्ट बॉलीवुड रिलीज से तुलना करें तो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का कलेक्शन 37.96 करोड़ रहा और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसका कलेक्शन 28.16 करोड़ था. ये दोनों बिग बजट की फिल्म टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही हैं. वहीं, अपनी फिल्म 'सीता रामम' की सफलता को देखकर दुलकर ने एक नोट लिखकर सभी का शुक्रिया किया है.
ये भी पढ़ें- RRR: राम चरण- Jr NTR की फीस जानकर होश उड़ जाएंगे, पीछे रह गए अजय देवगन- आलिया भट्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.