RRR के गाने 'Naatu Naatu' पर जमकर थिरका कोरिया एंबेसी स्टाफ, Video देख PM Modi ने भी कही ऐसी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 26, 2023, 02:19 PM IST

इंटरनेट पर कोरिया दूतावास का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो पर PM Modi का भी रिएक्शन सामने आया है. 

डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का गाना 'नाटू नाटू' भारत समेत दुनिया भर में धूम मचा रहा है. जब से 'Naatu Naatu' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song Naatu Naatu) के खिताब से नवाजा गया है, तब से ही इस धांसू सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. हाल ही में कोरिया दूतावास के स्टाफ ने इस गाने पर डांस किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर अब पीएम मोदी (PM Modi) का भी रिएक्शन सामने आया है. 

दरअसल, वीडियो को भारत में कोरिया दूतावास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक के साथ एंबेसी में काम कर रहा स्टाफ 'नाटू नाटू' गाने पर जोश भरा डांस करता नजर आ रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या आप नाटू जानते हैं? हम कोरिया दूतावास का 'नाटू नाटू' डांस कवर शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. आप भी देखिए इस गाने पर कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे स्टाफ का धमाकेदार डांस.'

यह भी पढ़ें- HCA Film Awards 2023: RRR ने फिर रचा इतिहास, Oscars से पहले ही गाड़े कामयाबी के झंडे

यहां देखें वीडियो-

 

 

चंद सेकंड की इस क्लिप को अब खूब पसंद किया जा रहा है. यही नहीं, खुद पीएम मोदी ने भी वीडियो पर कमेंट कर इसकी तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, 'जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास.'

यहां देंखें PM Modi का रिएक्शन-

 

 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर भी बधाई दी थी. 

यह भी पढ़ें- RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर पाक एक्ट्रेस Hania Aamir ने किया शानदार डांस, Video देख झूम उठेंगे आप

वहीं, बात अगर गाने की करें तो बीते दिन नाटू-नाटू ने हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में बड़ी जीत हासिल की है. 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर करने बाद आरआरआर के गाने नाटू नाटू को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड में भी बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा यह गाना ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. ऐसे में अब फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार ऑस्कर भारत ही आने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Naatu Naatu RRR South Korean embassy South Korean embassy staff entertainment news