यौन उत्पीड़न मामले में Stree 2 के कोरियोग्राफर Jani Master हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ज्योति वर्मा | Updated:Sep 20, 2024, 02:38 PM IST

Jani Master

फेमस साउथ इंडियन कोरियोग्राफर जानी मास्टर (Jani Master) को गुरुवार को उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

इन दिनों श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म सिनेमाघरों में सफल रही है. हालांकि फिल्म की सफलता के बीच पुलिस ने जानकारी दी की फेमस साउथ इंडियन कोरियोग्राफर जानी मास्टर (Jani Master) जो कि स्त्री 2 के लिए काम कर चुके हैं, गुरुवार को उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जानी मास्टर को साइबराबाद पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है.

कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके जानी मास्टर का असली नाम शेख जानी बाशा है. जानी मास्टर को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उसके बाद ट्रांजिट वारंट हासिल किया गया. पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि उसे यहां लाया जा रहा है और उसे एक रेगुलर कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसमें कहा गया है कि महिला की शिकायत के आधार पर साइबराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- Stree 2 Collection Day 5: स्त्री 2 का जादू बरकरार, पांच दिनों में 200 करोड़ के पार हुई Shraddha-Rajkumar की फिल्म

जानी मास्टर पर लगीं ये धाराएं

पुलिस रिलीज में कहा गया है कि 15 सितंबर को नरसिंगी पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 506, 323 के तरह फिर से मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जानी मास्टर ने साल 2020 में मुंबई में काम के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया और साथ ही काफी वक्त तक यह जारी रखा और किसी को भी इस बारे में न बताने की धमकी दी. 

POCSO एक्ट के तहत भी दर्ज हुआ मामला

बयान दर्ज करने पर पता चला कि कथित अपराध के समय महिला नाबालिग थी. इसलिए POCSO एक्ट, 2012 का एक सेक्शन भी जोड़ा गया है. इस बीच तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गठित एक पैनल ने भी जानी मास्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. कमेटी के एक सदस्य तम्मारेड्डी भारद्वाज ने कहा कि पैनल को पीड़िता से शिकायत प्राप्त होने की तारीख से 90 दिनों के भीतर इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट पेश करनी होगी.

यह भी पढ़ें- Stree 2 ही नहीं, इन 10 फिल्मों ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

जानी मास्टर रहेंगे प्रेसीडेंट ड्यूटी से दूर

फिल्म चैंबर द्वारा गठित यौन उत्पीड़न कमेटी के मुख्य हेड प्रसाद ने कहा कि तेलुगु फिल्म एंड टेलीविजन डांसर्स एंड डांस डायरेक्टर्स एसोसिएशन को एक लेटर भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि जानी मास्टर को तब तक प्रेसिडेंट ड्यूटी से हटाया जाएगा, जब तक कि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते हैं. 

शिकायतकर्ता को मिलेगा जरूरी सहायता

तेलंगाना राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन नरेला शारदा ने बुधवार को कहा कि मामले में शिकायतकर्ता ने आयोग से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए जाएंगे. शारदा ने बताया कि आयोग पैनल की ओर से उन्हें जरूरी सहायता देंगे. इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और तेलंगाना भाजपा महिला मोर्चा ने एक बयान जारी कर कहा है कि पार्टी इसे लव जिहाद का मामला मानती हैं. इन सभी के अलावा एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने जानी मास्टर को उनके खिलाफ दर्ज मामले के चलते उन्हें अपने कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा है. जानी मास्टर ने हाल ही में संपन्न चुनावों में पार्टी के लिए प्रमोशन किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Jani Master Jani Master assault case Stree 2 choreographer Jani Master Stree 2 Jani Master Stree 2 choreographer Stree 2 news Jani Master arrested