डीएनए हिंदी: कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ‘विक्रम’ सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 90.55 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही 100 करोड़ आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं इस फिल्म में महज 5 मिनट के लिए कैमियो करने वाले साउथ स्टार सूर्या (Suriya) भी काफी चर्चा में हैं. अपने किरदार रोलेक्स (Rolex) को लेकर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच सूर्या की फीस को लेकर भी काफी चर्चा है. लोगों को जानने की उत्सुकता है कि आखिर सूर्या ने 5 मिनट के कैमियो के लिए कितनी फीस चार्ज की है.
फिल्म विक्रम में सूर्या यानी रोलेक्स का रोल भले ही 5 मिनट का रहा हो पर उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म के लिए एक्टर ने एक भी रुपया चार्ज नहीं किया है. पर इस 5 मिनट के सीन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.
हाल ही में एक्टर ने ट्वीट कर विक्रम फिल्म के लीड स्टार कमल हासन और डायरेक्टर लोकेश कनगराज का आभार प्रकट किया है. एक्टर ने ट्वीट में लिखा- प्यारे कमल हासन अन्ना, आपके साथ पर्दे पर आना किसी सपने के सच होने जैसा है..! ऐसा करने के लिए धन्यवाद! सबका प्यार देखकर अभिभूत हूं.'
ये भी पढ़ें: Vikram Review: KGF 2-Pushpa के बाद 'विक्रम' ने मचाया धमाल, फैंस बोले- बननी चाहिए पार्ट 2
बता दें कि कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर फिल्म ‘विक्रम’ का रुतबा इसके रिलीज होने से पहले ही काफी बढ़ गया था. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. फिल्म ने सैटलाइट राइट्स के साथ OTT राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. इसी के साथ कमल के करियर की ये पहली फिल्म है जिसने प्री-रिलीज में इतना बिजनेस किया है.
फिल्म में कमल हासन एक एक्शन अवतार में नजर आए. वो एक सेवानिवृत्त पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फासिल, नारायण, कालिदास जयराम और चेंबन विनोद अहम भूमिका में दिखाई दिए. वहीं सूर्या का इस फिल्म में कैमियो है. फिल्म को तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Kamal Haasan की फिल्म Vikram ने रिलीज से पहले तोड़े रिकॉर्ड्स, प्री-बुकिंग के आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.