साउथ एक्ट्रेस Sruthi Shanmuga Priya पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक पति ने छोड़ी दुनिया, 1 साल पहले ही हुई थी शादी 

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 04, 2023, 04:06 PM IST

Shruti Shanmuga Priya husband Arvind Shekar

साउथ टीवी एक्ट्रेस Shruti Shanmuga Priya के पति अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 30 साल की उम्र में निधन हो गया है. इससे उनके फैंस को झटका लगा है.

डीएनए हिंदी: साउथ इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. फेमस एक्ट्रेस श्रुति शनमुघा प्रिया (Shruti Shanmuga Priya) के पति अरविंद शेखर का कम उम्र में दुखद निधन हो गया है. कई सालों तक डेट करने के बाद पिछले साल मई में दोनों ने शादी की थी. अब शादी के एक साल बाद ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के पति अरविंद (Shruti Shanmuga Priya husband death) का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. 

श्रुति शनमुघा प्रिया के पति अरविंद शेखर का 30 साल की उम्र में निधन हो गया. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. दोनों अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते थे जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते थे. अरविंद एक बॉडी बिल्डर थे. साथ ही उनके इंस्टा बायो के मुताबिक वो बॉडी बिल्डर कोच भी थे. 

खबरों की मानें तो 2 अगस्त की शाम को अरविंद को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके असामयिक मौत से उनके परिवार वाले और फैंस काफी सदमे में हैं. 

बात करें श्रुति शनमुघा प्रिया की, तो वो एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. इसके साथ वो कई फेमस तमिल टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. पति की मौत के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही लंब पोस्ट लिखा है.

ये भी पढ़ें: Sarath Babu Passed Away: मशहूर साउथ एक्टर के अचानक फेल हो गए ऑर्गन, अस्पताल में तोड़ा दम

एक्ट्रेस ने लिखा 'सभी यूट्यूब चैनलों, समाचार चैनलों और मीडिया से एक अनुरोध कि कृपया अफवाहें फैलाना बंद करें और कृपया हमें ठेस न पहुंचाएं. हम बेहद कठिन परिस्थिति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और बड़ों को ताकत दे रहे हैं. लाइक और व्यूज के लिए आपके समाचार वीडियो, जिनसे आपको पैसे मिलने वाले हैं, निश्चित रूप से आपके द्वारा पोस्ट की जा रही अवांछित फर्जी जानकारी से हमें तबाह कर देंगे इसलिए अपने चैनलों पर कोई भी अप्रासंगिक सामग्री पोस्ट करने से पहले सावधान रहें. इस स्थिति में यह हमें और ज्यादा दर्द और पीड़ा दे रहा है. समझने के लिए धन्यवाद. अरविंद हमेशा हमारे साथ हैं. और मैं अपने दोस्तों और परिवार के प्रति सच्ची कृतज्ञता व्यक्त करती हूं जिन्होंने इस समय अपनी संवेदनाओं से मुझे शक्ति प्रदान करने के लिए बड़े प्रयास किए. आपका प्यार हमें जीवित रखता है. तहे दिल से धन्यवाद.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.