डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी फिल्म 'लियो' (Leo) की वजह से छाए हुए हैं. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस (Leo Box Office Collection) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस कॉमर्शियल एक्शन पैक्ड फिल्म ने दुनिया भर से 400 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. भारत में शानदार कलेक्शन के ये साउथ मूवी अलावा दूसरे देशों में भी अच्छा रेस्पॉन्स पा रही है. वहीं, इस बीच विदेश के एक थिएटर से 'लियो' की स्क्रीनिंग का वीडियो सामने आया, जिसे देखकर फैंस गुस्से में दिख रहे हैं.
दरअसल, थालापति विजय की फिल्म 'लियो' ग्लोबली अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म को हाल ही में अमेरिका में रिलीज किया गया है. जहां पर फिल्म टिकट खिड़की पर चल रही है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि अमेरिका के एक थिएटर में 'लियो' चल रही है और इस बीच एक शख्स आता है और थिएटर की स्क्रीन किसी धारदार चीज से फाड़ देता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हरकत किसी दर्शक की नहीं बल्कि अमेरिका के डिस्ट्रीब्यूट और एग्जिबिटर की है.
ये भी पढ़ें- Leo ने एक ही दिन में पठान और जवान को चटा दी धूल, सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर उभरी फिल्म
इस वीडियो को देखकर थलापति विजय के फैंस हैरान रह गए हैं. कई लोगों ने इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है. थलापति विजय के फैंस फिल्म के बीच में थिएटर स्क्रीन फाड़ने वाले शख्स पर कानूनी एक्शन की मांग कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले पर अभी तक 'लियो' के एक्टर या फिल्ममेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. लोगों का कहना है कि ये फिल्म की सक्सेस रोकने के लिए हेटर्स की साजिश है. बता दें कि तमिल फिल्म 'लियो' को इस साल की ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 'रावण' बनने के लिए Yash ने वसूले इतने करोड़, फीस जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.