Vikram Box Office Collection: 300 करोड़ कमाई पर Kamal Haasan बोले- अब चुकाऊंगा सारे लोन

Utkarsha Srivastava | Updated:Jun 15, 2022, 04:25 PM IST

Vikram Box Office Collection: विक्रम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Vikram Box Office Collection को लेकर Kamal Haasan इतने गदगद हो चुके हैं कि इसकी कमाई से अपने सारे लोन चुकाने तक की प्लानिंग कर डाली है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक साउथ फिल्में रिलीज हो रही हैं. वहीं, हाल ही में टिकट खिड़की पर अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Film Vikram) धमाल मचा रही है.  3 जून को रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, बॉक्स ऑफिस (Vikram Box Office Collection) पर फिल्म की परफॉर्मेंस से पूरी टीम गदगद है और सबसे ज्यादा खुशी है इस मूवी के एक्टर कमल हासन को. कमल ने फिल्म 'विक्रम' की कमाई पर रिएक्शन देते हुए ऐलान कर दिया है कि अब उनके ऊपर जो लोन है वो सब चुका देंगे.

Vikram Box Office Collection पर हुए गदगद

कमल हासन ने हाल ही में एक प्रेस मीट में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- 'मैं अब अपने सारे कर्ज चुकाऊंगा. खूब जी भरकर खाऊंगा और अपने परिवार व दोस्तों को जो कुछ भी दे सकूंगा, दूंगा. अगर उसके बाद मेरे पास कुछ नहीं भी बचा तो यह नहीं कहूंगा कि मेरे पास अब देने के लिए और नहीं है. मुझे अब किसी तीसरे के पैसे लेकर दूसरे की मदद करने का दिखावा करने की जरूरत नहीं है'.

ये भी पढ़ें- 777 Charlie: इस फिल्म को देख Karnatak CM का हुआ बुरा हाल, बाहर निकलकर बताई रोने की वजह

कमल हासन का कहना है कि अगर किसी टीम को सफलता चाहिए तो उनका लीडर ऐसा होना चाहिए जो पैसों की चिंता नहीं करता उन्होंने कहा कि- 'जब मैंने कहा कि मैं एक ही झटके में 300 करोड़ कमा सकता हूं तो किसी को यह बात समझ नहीं आई. उन्हें लगा कि मैं अपनी छाती पीट रहा हूं, गुस्सा निकाल रहा हूं लेकिन आप अब नतीजा देख सकते हैं. 'विक्रम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने है'.

 

 

Kamal Haasan ने बांटी थीं कार और बाइक

इससे पहले कमल हासन ने 'विक्रम' की सफलता से खुश होकर फिल्म के डायरेक्टर को लग्जरी कार गिफ्ट की थी. सिर्फ यही नहीं वो 13 असिस्टेंट डायरेक्टर्स को बाइक भी तोहफे के तौर पर बांट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Major देखकर रो पड़े शहीद Sandeep Unnikrishnan के माता-पिता

बता दें कि 'विक्रम' 1986 में रिलीज हुई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है, जिसमें कमल हासन ही लीड रोल में थे. इस फिल्म को डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. 'विक्रम' साल 2022 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बन चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Film Vikram Vikram Box office collection Kamal Haasan South Cinema south films