Amala Paul: मशहूर एक्ट्रेस को नहीं मिली हिंदू मंदिर में एंट्री, अलग धर्म के चलते सड़क से करने पड़े 'दर्शन'

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) फिल्मी दुनिया से अलग इस बार किसी नए मुद्दे को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.

श्रेया त्यागी | Updated: Jan 18, 2023, 08:26 PM IST

1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बीते सोमवार का है. अभिनेत्री अमाला केरल के तिरुवैरानिकुलम मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. हालांकि, यहां उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया.
 

2

अमाला पॉल ने दावा किया है कि  'धार्मिक भेदभाव' की वजह से अधिकारियों ने केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया था. मंदिर के अधिकारियों ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि इस मंदिर में केवल हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है. इसके चलते एक्ट्रेस को सड़क से ही देवी की एक झलक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
 

3

अमाला पॉल ने मंदिर के विजिटर रजिस्टर में अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र करते हुए दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि वे मंदिर में देवी के दर्शन करना चाहती थीं लेकिन जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो वे बहुत दुखी मन से वहां से लौटकर आईं. 
 

4

मामले को लेकर अमाला ने कहा, '2023 में भी धार्मिक भेदभाव मौजूद है ये बेहद निराशाजनक है. मैं देवी के पास नहीं जा सकी लेकिन दूर से आत्मा को महसूस कर सकती थी. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव में बदलाव आएगा.' अमाला पॉल ने मंदिर में अपना फीडबैक देते हुए ये भी लिखा, 'लोगों के साथ हर जगह समान व्यवहार किया जाना चाहिए, उनके धर्म के आधार पर नहीं.'
 

5

दूसरी ओर जब इसे लेकर जब मंदिर प्रशासन से बात की गई तो तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मंदिर के ही नियमों का पालन किया है. अधिकारियों ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि दूसरे धर्मों के हिंदू अनुयायी मंदिर नहीं आ रहे हैं लेकिन जब कोई सेलेब्रिटी आता है तो विवाद हो जाता है.' बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, साउथ के कई मंदिरों में ऐसे नियम हैं जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो जाता है.
 

6

बात अगर अमाला पॉल की करें तो उनका नाम साउथ ही फेमस एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. अमाला ने तमिल में कई हिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अब जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में नजर आने वाली हैं.