बताया जाता है कि महेश बाबू ने महज चार साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. महेश बाबू आज सबसे महंगे स्टार्स में गिने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जितनी फीस शायद ही किसी साउथ एक्टर को मिलती हो.
2
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू पहले एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये रुपये फीस चार्ज करते थे लेकिन अचानक अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वो एक फिल्म का 80 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
3
अभिनेता की कुल संपत्ति 32 मिलियन डॉलर बताई जाती है. यानी महेश बाबू की कुल नेट वर्थ 244 करोड़ रुपये के आसपास है. अभिनेता की ज्यादार कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.
4
महेश बाबू महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के पास टोयोटा लैंड क्रूजर V8, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, ऑडी ए8एल जैसी कई महंगी और आलीशान गाड़ियों का कलेक्शन है.
5
इसके अलावा, महेश बाबू की स्पेशल वैनिटी वैन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. ये वैनिटी वैन लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं. बताया जाता है कि इस वैनिटी की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है.
6
महेश बाबू की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के अलावा वो अपनी फिल्म 'मेजर' को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
7
बता दें कि महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की है और उनके दो प्यारे बच्चे भी हैं. उनके बेटे का नाम गौतम है और बेटी का नाम सितारा है.