मलयालम एक्टर Bala को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्स वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
फेमस मलयालम एक्टर बाला (Bala) पर उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश (Amrutha Suresh) ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाला के खिलाफ आरोपों में सोशल मीडिया पर मानहानि, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना और बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करना शामिल है. अमृता की शिकायत में इस बात का पता चलता है कि बाला के वीडियो ने उनकी बेटी को इमोशनली काफी नुकसान पहुंचाया है.
2
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाला पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ एक टीनएज से जुड़े आरोप शामिल हैं. 12 अक्टूबर को तीन व्यक्तियों को संदिग्ध तौर पर पहचाना गया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसमें बाला मुख्य आरोपी हैं, बाला का मैनेजर राजेश दूसरा आरोपी हैं और फिल्म फैक्ट्री के संस्थापक अनंतकृष्णन तीसरे आरोपी हैं.
3
न्यूज9 के अनुसार बाला के ड्राइवर जिसने तीन सालों तक उनके साथ काम किया. ड्राइवर ने दावे का समर्थन करते हुए सबूत पेश किए हैं कि उसने बाला को कई बार अमृता पर हमला करते हुए देखा था. कथित तौर पर ये घटनाएं उनके बेटी अवंतिका और अन्य रिश्तेदारों के सामने में भी हुई हैं. ड्राइवर ने इस मामले में फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा- अब मैं कुछ भी छिपाना नहीं चाहता, क्योंकि उनका रिश्ता खत्म हो गया है. बाला ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया था और मैं इसका गवाह था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वह इलाज के लिए गई थी. मैं इन सबका गवाह था.
4
इन सभी घटनाओं से पहले एक्टर बाला ने दावा किया था कि उनकी एक्स वाइफ ने उनकी शादी खत्म होने के बाद उन्हें बेटी से मिलने से रोक रही थी. उनकी बेटी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया था, जिसमें उसने अपने पापा(बाला) के गलत बर्ताव के कारण उसे और उसकी मं को हो रही परेशानियों के बारे में बात की थी.