Chiranjeevi: एक साल में दी थीं 14 हिट फिल्में, 'बिगर दैन बच्चन' का मिल चुका है टैग

बेहतरीन डायलॉग, जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग, दमदार अभिनय और डांसिंग स्किल्स ने Chiranjeevi को देखते ही देखते साउथ सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया. 43 साल के करियर में 150 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और ये सिलसिला रुका नहीं है. वो कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं. यहां तक कि उन्होंने एक्टिंग से लेकर राजनीति तक में अपनी धाक जमाई है. आज उनके बर्थडे पर जानिए एक्टर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 22, 2022, 03:11 PM IST

1

चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 में आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में मोगलथुर के पास छोटे से गांव नरसपुर में हुआ था. उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे. चिरंजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. फिल्मों के रुख करते ही एक्टर ने अपना नाम बदलकर चिरंजीवी रख लिया था.

 

 

2

चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म 'प्रणाम खरीदू' से की थी पर उन्हें पहचान फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से मिली. कम ही समय में वो तेलुगू सिनेमा का चमकता हुआ सितारा बन गए थे. इसके बाद एक्टर ने कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. 

3

चिरंजीवी के नाम एक साल में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. साल 1980 में चिरंजीवी की कुल 14 फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी.

4

एक समय ऐसा था जब चिरंजीवी भारत के सबसे महंगे एक्टर हुआ करते थे. साल 1992 में आई फिल्म ‘घराना मोगुदु’ से वो भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए थे. कहा जाता था कि एक समय पर चिरंजीवी 1.5 करोड़ रुपये एक फिल्म की फीस चार्ज करते थे और तब अमिताभ बच्चन की फीस 1 करोड़ रुपये थी. इसलिए उन्हें Bigger than bachchan भी कहा जाने लगा. 

 

 

5

चिरंजीवी साऊथ फिल्मों के पहले एक्टर थे जिन्हें 59वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) में आमंत्रित किया गया था, जो 1987 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था.

6

साल 2008 में चिरंजीवी ने ‘प्रजा राज्यम’ पार्टी बनाकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. और साल 2009 में चिरंजीवी मेंबर ऑफ स्टेट असेंबली चुने गए थे. 27 अक्टूबर 2012 से लेकर 15 मई 2014 तक वो यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में बतौर पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में काम कर चुके हैं. वो साल 2012 से लेकर 2018 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे.

7

चिरंजीवी की कमाई का मुख्य स्रोत उनकी फिल्में और विज्ञापन हैं. वो अपनी हर फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं. फीस के साथ वो फिल्म से होने वाले प्रॉफिट से भी हिस्सा लेते हैं. इसके साथ वो जिन ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं उनसे भी काफी मोटी कमाई करते हैं. caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास आलीशान घर और शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. 

8

चिरंजीवी ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. 9 बार उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2011 में फिल्मफेयर की तरफ से अभिनेता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यहां तक कि उन्हें देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से भी नवाजा जा चुका है. साथ ही उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी है.