शाहरुख खान या रजनीकांत नहीं, ये एक्टर है एक फिल्म के लिए चार्ज करता है 200 करोड़ फीस

आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि भारत का हाईएस्ट पेड एक्टर है और एक फिल्म के लिए 200 करोड़ तक फीस चार्ज करता है.

ज्योति वर्मा | Updated: Sep 03, 2024, 03:48 PM IST

1

फिल्म की ऑफिशियल घोषणा मई 2023 में अस्थायी टाइटल थलापति 68 के तौर पर हुई थी. यह प्रोडक्शन हाउस की 25वीं फिल्म है और 300-400 करोड़ के बजट में बनी है. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं थलपति को फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में उनके डबल रोल के लिए 150 करोड़ रुपये सैलरी दी जाएगी. हालांकि अब निर्माता अर्चना कल्पथी ने फिल्म के लिए एक्टर की सैलरी का खुलासा किया है. 

2

गलाटा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान निर्माता अर्चना कल्पथी ने खुलासा किया है कि थलपति विजय को द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में उनके रोल के लिए 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. यह उन्हें भारत में शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास, अल्लू अर्जुन, रजनीकांत और आमिर खान से भी ज्यादा फीस चार्ज करने वाला एक्टर बनाता है. निर्माता अर्चना कल्पथी ने थलपति की चौंका देने वाली फिस के लिए प्रोडक्शन के फैसले के बारे में भी बताया और कहा कि हाईएस्ट सैलरी एक्टर की सभी बाजारों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल और पिछले कुछ सालों में उनकी लगातार बढ़ती मार्केट वैल्यू के कारण है.

3

बता दें कि पिछले साल थलपति की फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली 7वीं फिल्म बनी थी. उनकी लगातार 7 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं और कथित तौर पर बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

4

निर्माता ने बताया कि थलपति विजय फिल्म ने पहले ही निर्माताओं के लिए बड़ा मुनाफा कमाया है, क्योंकि इसने प्री रिलीज बिजनेस(सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक और ड्रामा राइट्स) के जरिए से अपने बजट से ज्यादा की वसूल लिए हैं. 

5

बता दें कि द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म का ट्रेलर 17 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे 24 घंटों में 33 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.