Amitabh Bachchan बोले-'ज्ञान जहां से मिले बटोर लो लेकिन पहले...', जानिए बिग बी ने इस महिला को क्यों दी ये सीख

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 12, 2022, 01:42 PM IST

Amitabh Bachchan KBC 14 अमिताभ बच्चन केबीसी 14

Amitabh Bachchan अपने शो KBC 14 के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इससे पहले शो का एक प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनका फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati) जल्द ही सोनी टेलीविजन (Sony Television) पर शुरू होने वाला है. इस नए सीजन से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शो के मेकर्स ने रिलीज किया है. बिग बी का ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक महिला को मजाकिया अंदाज में सीख देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि शो कबसे शुरू होगा इसकी तारीख को ऐलान नहीं हुआ है. 

सोनी टीवी चैनल ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर केबीसी 14 (KBC 14) का एक प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी एक महिला से सवाल करते हैं. महिला का नाम गुड्डी होता है. बिग बी उनसे पूछते हैं कि 'इनमें से किसके पास GPS तकनीक है? ए) टाइपराइटर, बी) टेलीविजन, सी) सैटेलाइट और डी) ₹2000 का नोट.' इसपर गुड्डी ऑप्शन डी को चुन लेती हैं पर अमिताभ उन्हें बताते हैं कि उनका ये जवाब गलत है. गुड्डी कहती हैं, 'सर आप मजाक कर रहे है न. मैंने ये न्यूज में देखा है.' इस पर बिग बी ने उनसे कहा, 'नहीं नहीं हो सकता है उनकी गलती हो लेकिन नुकसान तो आपका हो गया ना.'

बिग बी का ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगों को उनका ये मजाकिया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. ऐसे में फैंस अब बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

ये भी पढ़ें: KBC 14 Registration: 'श्री रामानुजाचार्य' की 216 फीट ऊंची प्रतिमा से जुड़ा सवाल, बेहद आसान है इसका जवाब

2000 के नोट में चिप होने की उड़ी थी अफवाह 

साल 2016 में ऐसी खबर उड़ी थी कि 2,000 रुपये के हर नोट में टअत्याधुनिक नैनो टेक्नोलॉजी जीपीएस चिप्स' लगाए गए हैं. ये बात पूरी तरह से गलत थी. खुद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि ये खबर महज एक अफवाह है.

सोशल मीडिया पर अफवाहों में दावा किया गया था कि नोट में एक चिप लगी हुई थी, जो एक ढेर को एक साथ रखने पर इसे पहचानने योग्य बनाती थी, और इसे उपग्रह के माध्यम से भी ट्रैक किया जा सकता था. दिवंगत नेता ने कहा था कि ये जानकारी निराधार है और किसी भी नोट में ऐसी कोई चिप नहीं लगी है. 

ये भी पढ़ें: अगर आप KBC- 14 में लेना चाहते हैं हिस्सा, जानें- पहले SMS से लेकर हॉटसीट तक की प्रक्रिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati Kaun Banega Crorepati 14 KBC 14 KBC promo video Sony Television Sony TV promo video Hot Seat