डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) शो से बाहर आने के बाद से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस के घर में उनके बोलने के अंदाज को खूब पसंद किया गया था. वहीं, घर से बाहर आते ही उनसे जुड़ी एक शॉकिंग खबर ने सभी को हैरान कर दिया. अर्चना ने लाइव आकर बताया था कि राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पीए ने उनके साथ बदसलूकी की थी. सिर्फ यही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले पर खूब हंगामा होने के बाद अर्चना के पिता ने प्रियंका गाधी के पीए (Priyanka Gandhi's PA) के खिलाफ कानूनी कदम उठा लिया है.
अर्चना गौतम ने कुछ हफ्तों पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया था कि उनके साथ प्रियंका गांधी के पीए ने किस तरह बदसलूकी की थी. इसके बाद एक्ट्रेस के पिता को बेटी के लिए जान के खतरे का डर सता रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को अर्चना के पिता ने अब प्रियंका गांधी के इस पीए संदीप सिंह के खिलाफ परतापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवा दी है. अपनी शिकायत में बेटी की जान को खतरा होने की बात कही है. इसके अलावा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किए जाने के आरोप भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम Archana Gautam की जान को खतरा? पिता बोले 'वो उसकी हत्या कर देंगे'
.
बता दें कि इससे पहले अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर लाइव आतर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. अर्चना का कहना था कि उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई थी. अर्चना ने कहा- 'संदीप सिंह ने मुझे दो कौड़ी की औरत कहा. साथ ही धमकी दी कि ज्यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा'.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Archana Gautam से भी बढ़कर निकले उनके भाई, वीडियो में देखें कैसे सिर पर उठाया पूरा घर
अर्चना गौतम ने दावा किया था कि कांग्रेस का हर नेता संदीप सिंह से खफा है. उन्होंने कहा, 'संदीप ने अपने चारों तरफ लोग बैठा रखे हैं, कोई बात प्रियंका दीदी (प्रियंका गांधी) तक नहीं पहुंच पाती, कोई उनसे मिल नहीं पाता है. मुझे खुद दीदी से मिलने में करीब एक साल लग गए थे. पता नहीं क्यों कांग्रेस में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है जो पार्टी को कुतर कुतर के खा रहे हैं? मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को जॉइन किया है. मैं उनके लिए ही आई हूं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.