डीएनए हिंदी: इन दिनों बैंक अकाउंट की डिटेल्स लेकर फ्रॉड (Bank Account Fraud) करने वाली कई घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. वहीं, हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता मेनन (Shweta Menon) भी इसी तरह के फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इस मामले की शिकायत बैंक के साथ-साथ पुलिस से कर दी है लेकिन उनके साथ जो हुआ उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनके पास एक कॉल आया था, जिसमें KYC के बहाने OTP लेने के बाद फौरन उनके अकाउंट से हजारों रुपए उड़ गए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने क्या डिटेल्स शेयर की थीं, जिसके बाद वो साइबर क्राइम की शिकार हुईं.
40 लोगों के साथ हुआ Bank Account Fraud
बताया जा रहा है कि श्वेता के साथ 40 और लोग भी फ्रॉड का शिकार हुए हैं और सभी लोगों का अकाउंट एक ही प्राइवेट बैंक में था. टीवी एक्ट्रेस के दो अकाउंट्स से कुल 57,600 रुपए उड़ गए हैं. एक्ट्रेस ने बैंक से इस मामले पर सवाल किए हैं और इसकी शिकायत खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि एक गैंग है जो सिर्फ एक कॉल या मैसेज के जरिए फ्रॉड को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें- Annu Kapoor: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए एक्टर, KYC के नाम पर बैंक से उड़े लाखों
KYC के नाम पर हुआ फ्रॉड
1994 में फेमिना मिस इंडिया एशिया पेसिफिक का खिताब हासिल करने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि 'खुशकिस्मती से लाखों तक बात नहीं पहुंची. स्कैम करने वाले ने तब मेरी सारी बैंकिंग डिटेल चुरा लीं जब मैंने एक लिंक पर क्लिक करके दो ओटीपी डाले, पैन कार्ड नंबर दिया, अपनी बैंक आईडी डाली और पासवर्ड भी डाला'. एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद ही मेरे दो अकाउंट से पैसे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- Cyber Fraud का शिकार हुए थे Annu Kapoor, लाखों की ठगी करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
एक्ट्रेस के बाद आया कॉल
एक्ट्रेस ने बताया कि 'मेरे पास एक कॉल आया था कॉल पर एक शख्स खुद को बैंक का कर्मचारी बता रहा था. उसने मुझसे OTP डालने के लिए कहा और वो बातों में उलझा कर मुझे कॉल पर ही रखने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे तब शक हुआ जब मेरे पास ट्रांजेक्शन के दो मैसेज आ गए. मैंने तुरंत कॉल काट दी'. बता दें कि इस तरह के क्राइम बढ़ने की वजह से मुंबई साइबर पुलिस ने लोगों को इस तरह के मैसेज से सतर्क रहने की चेतावनी जारी कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.