Mirzapur, Paatal Lok नहीं, ये हैं इस साल रिलीज हुई अबतक की Best Crime Thriller Web Series

Written By मनीष कुमार | Updated: Jun 22, 2023, 06:27 PM IST

Best Crime Thriller Web Series 2023: Mirzapur के मुन्रा पर भारी पड़े यूपी के Inspector Avinash, देखिए इस साल रिलीज हुई बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज.

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कॉन्टेट की लोकप्रयिता काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म के क्रेज का अनदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आधे से ज्यादा दर्शक थियेटर्स जाने के बजाए घर या ट्रेवल करते हुए ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेट में ही फिल्म या वेब सीरीज देखने का मजा लूटते हैं. इससे ना सिर्फ उनके समय की बचत होती है बल्कि पैसों की भी बचत होती है.  फिल्मों में एक से दो घंटे की समय सीमा होने की वजह से मेकर्स खुलकर काम नहीं कर पाते. वहीं वेब-सीरीज में देसी भाषा से लेकर गाली गलौच और समय की पाबंदी जैसी समस्याएं कम होती है. यही कारण है कि वेब-सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और अब छोटे से लेकर बड़े हर सितारे OTT की ओर मूव करते नजर आ रहें हैं. 

 OTT पर सबसे ज्यादा क्राइम-थ्रिलर स्टोरीज को लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं. यही कारण भी है कि प्रोड्यूसर्स भर-भर के क्राइम थ्रिलर्स बना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय OTT पर कौनसी वेब सीरीज धमाल मचा रही हैं. अगर आपका जवाब ना है तो हम आपको 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर स्टोरी के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो स्क्रीन से आपकी नजरें हटने का नाम नहीं लेंगी.
अगर आप भी हिंदी की बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑप्शन चुन सकते हैं.

Inspector Avinash
हाल ही में आई इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है. इस वेब सीरीज को नीरज पाठक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इंस्पेक्टर अविनाश 1998 यूपी में तैनात ईमानदार पुलिसकर्मी (Randeep Huddah) की कहानी है जो STF का नेतृत्व करता है जो एक खतरनाक हथियार गिरोह को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है. 

The Night Manager
साल 2016 में Tom Hiddleston और Hugh Laurie की 'द नाइट मैनेजर' को रिट्रीट करके इसी साल फरवरी में हिंदी में लॉन्च किया गया जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिका अदा करते नजर आए थे. इस वेब सीरीज में एक रिटायर्ट नौसेना अधिकारी(Aditya Roy Kapoor), हथियारों के माफिया (Anil Kapoor) के खेमे में किसी तरह से अपनी जगह बनाकर उसके एंपायर को खत्म करते हुए नजर आ रहा है.

Farzi
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की इसी साल आई वेब-सीरीज फर्जी ने भी लोगों के दिलों को जीत लिया. OTT पर शाहिद की ये पहली वेब-सीरीज थी जिन्होंने OTT की जनता के बीच उन्हें खूब वाह-वाह लूटने का मौका दिया. इस सीरीज में शाहिद एक आर्टिस्ट है जो अपनी गरीबी से तंग आकर फिरोज(KeyKey Menon) के लिए नकली नोट बना देता है जिसे पकड़ पाना किसी भी मशीन के लिए नामुकिन हो जाता है. तब वहां एंट्री होती है वियज सेतुपति की. वियज सेतुपति ने बतौर पुलिस कॉप काफी अच्छा रोल निभाया है उनकी कॉमेडी और डायलॉग आपका दिल जीत लेगे.

Taaza Khabar
एक्टर, राइटर, सिंगर और भारत के सबसे मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम ने इसी साल अपनी मोस्ट अवेटिड वेब-सीरीज ताजा खबर को रिलीज किया था. रिलीज होते ही हफ्तभर तक भुवन की सीरीज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौरी थी. ये सीरीज संडास साफ करने वाले वास्या की कहानी है कैसे उसके एक अच्छे काम की वजह से उसे भविष्य देखने का वरदान मिल जाता है. उसके फोन में भविष्य घटने वाली घटना की खबर पहले ही दिखाई दे जाती है और इसी की मदद से वो अरबपति बन जाता है. इस सीरीज में एक्शन, फाइट, रोमांस सबकुछ देखने को मिलेगा.

Saas, Bahu Aur Flamingo
इस वेब सीरीज में सास और बहु मिलकर ड्रग्स तस्करी का इंटरनेशनल रैकेट चलाती हैं. जिसके बारे में उनके घर के बाकी लोगों के भी नहीं पता होता. आपने अक्सर सास बहु को डेली सोप में लड़ते हुए देखा होगा लेकिन इस सीरीज में  सास और बहु मिलकर गुंडों का सामना करती हैं और अपने रास्ते में आने वाले सभी गुड्डों के छक्के छुड़ा देती हैं. सास, बहू और फ्लेमिंगो को होमी अदजानिया द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया है.

Scoop
पत्रकार जिगना वोरा के बारे में भले ही आपको ज्यादा ना पता हो लेकिन आपको बता दें कि जिगना वोरा वह पत्रकार हैं जिन्हें एक पत्रकार की हत्या के बाद मचे बवाल के को शांत करने और मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस के शक की नजर और जेल में करीब 8-9 महीने बिताने की कहानी है को स्क्रीन पर बखूबी बयां करती है  हंसल मेहता की ये वेब सीरीज ‘स्कूप’.

Asur
साल 2020 में असुर का पहला पार्ट आया था जिसे कई लोगों ने पसंद किया. इस वेब-सीरीज के सिक्वल पार्ट के लोग क्रेजी हो गए थे. हालांकि इसका दूसरे भाग उतना खास नहीं उतर पाया लेकिन छोटे बच्चे का किरदार निभाने वाले अथर्व विश्वकर्मा के डायलॉग्स ने सबका दिल जीत लिया और वेब-स्टोरी ने लोगों के दिलों अपनी जगह बना ली.

अगर आप हिंदी क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको इंस्पेक्टर अविनाश से शुरुआत करनी चाहिए. ये वेब सीरीज इतनी बेस्ट है कि आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो एंड होने तक खुदको सारे एपिसोड देखने से रोक नहीं पाएंगे.
 

ये भी पढ़ें-  Adipurush विवादों से भागे नहीं हैं Prabhas, जानें कहां बिजी हैं 'राम'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.