Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम जीतू गुप्ता के बेटे का निधन, एक्टर का पोस्ट पढ़ नम हो जाएंगी आंखें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 29, 2022, 07:10 AM IST

एक्टर के बेटे की तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था.

डीएनए हिंदी: टीवी के चर्चित शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है. अभी बीते दो महीने पहले ही शो में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. वहीं, अब सीरियल में डॉक्टर का रोल कर रहे एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे का निधन हो गया है. जवान बेटे को खोने के बाद एक्टर गहरे सदमे में हैं.  

'भगवान से प्रार्थना करें'
बता दें कि एक्टर के बेटे की तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था. अपनी इस पोस्ट में जीतू गुप्ता ने लोगों से अपील की थी कि वे उनके बेटे की तबीयत के बारे में पूछने के लिए बार-बार उन्हें कॉल ना करें. जीतू गुप्ता ने लिखा, 'आप लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध है बस अपना आशीर्वाद बनाएं रखें और भगवान से प्रार्थना करें. इस वक्त उसकी हालत बहुत सीरियस है.'

यह भी पढ़ें- Actress Sexual Harassment: मॉल में दो एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूता दिखा आदमी, वीडियो ने चौंकाया

'नहीं रहा मेरा बाबू आयुष.'
एक्टर ने आगे लिखा, 'मैं बात करने की स्थिति में नहीं हूं और इतने सारे कॉल नहीं संभाल सकता.' इस सब के बाद अब बीते बुधवार की शाम उन्होंने फैंस को ऐसी खबर दी है जिसकी उम्मीद किसी को ना थी. जीतू गुप्ता ने अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नहीं रहा मेरा बाबू आयुष.'

.

जवान बेटे की मौत के बाद जीतू गुप्ता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, एक्टर भी बेटे को खो देने के बाद गहरे समदे में हैं. आयुष की उम्र सिर्फ 19 साल थी. जीतू अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते थे. इस दुखद घड़ी में एक्टर पर क्या बीत रही होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हालांकि, फैंस लगातार एक्टर को हिम्मत बनाए रखने उनके बेटे की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- साउथ की एक्ट्रेस Bhavana Menon क्यों हैं चर्चा में? वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.