डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की शुरुआत होने के साथ ही फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) विवादों में घिरे हुए हैं. शो में साजिद को बतौर कंटेस्टेंट देख हर कोई हैरान रह गया. आपको बता दें कि साजिद पर सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) के आरोप लग चुके हैं. यही वजह है कि अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सिंगर सोना महापात्रा और जानी-मानी पत्रकार जेनिस सीकेरा (Janice Sequeira) ने भी साजिद खान के शो में जाने को लेकर मेकर्स से खास नाराजगी जाहिर की है. साथ ही फिल्ममेकर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Janice Sequeira ने साधा Sajid khan पर निशाना
जेनिस सीकेरा का कहना है कि साजिद खान पर कई महिलाओं ने मीटू के आरोप लगाए लेकिन उसे इसका कुछ भी हर्जाना नहीं भरना पड़ा उल्टा देश के सबसे बड़े पॉपुलर रियलिटी शो में उसे एक स्टार की तरह ट्रीट किया गया. यह कहां तक सही है? जेनिस सीकेरा ने बिना नाम लिए एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'पार्टी में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया, फीमेल एक्टर्स को कास्टिंग के हिस्से के तौर पर न्यूड भेजने को कहा, महिलाओं से अश्लील तरीके से बात की, महिला स्टाफ के सामने पोर्न देखा. फिल्म निर्माता से रियलिटी कंटेस्टेंट बने इस शख्स पर बस कुछ ही आरोप लगाए गए है.'
यह भी पढ़ें- Abdu Rozik के छोटे कद का मजाक बनाने पर फसीं अर्चना, बोंली- आधी रात को लात...
इधर, जेनिस सीकेरा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सिंगर सोना महापात्रा ने कहा कि इंडियामीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाएं इनकी करतूतें बता चुकी हैं. वहीं, इससे पहले भी सिंगर साजिद खान पर कई दफा वार कर चुकी हैं.
'sajid का शो में होना फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा'
इन सब के अलावा व्यूअर्स ने भी साजिद खान को शो में मौजूद महिला कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा बताया है. नेटिजन्स का कहना है कि साजिद खान का शो के अंदर रहना महिलाओं के लिए सही नहीं है. इस बीच एक यूजर ने तो यहां तक कह डाला कि अगर वह सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) सहित फीमेल कंटेस्टेंट का पेरेंट होते तो उन्हें तुरंत ही वापस बुला लेते. अब सुंबुल के पिता ने खुद शख्स की इस बात का जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan हुईं बदसलूकी का शिकार, फैन की हरकत से सभी हो गए हैरान-Video
एक्ट्रेस के पिता तौकीर खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'जो रहीम उत्तम प्रक्रति का करि सकत कुसंग, चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग. यानी अगर किसी की परवरिश, शिक्षा, माहौल बहुत अच्छा रहा हो तो उसको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके आसपास कौन लोग हैं. मुझे अपनी बेटी, उसकी परवरिश और शिक्षा पर पूरा विश्वास है.'
आपको बता दें कि सुंबुल तौकीर टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' में सुंबुल को दर्शकों से खूब प्यार मिला. वहीं, अब बिग बॉस के अंदर भी फैंस उन्हें काफी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.